उज्जैन के सगे भाई-बहन बने डिप्टी कलेक्टर, MPPSC में ऐसे किया कमाल

7June2024

Credit: MP Tak

उज्जैन के भाई-बहन ने कमाल करते हुए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC 2021) की परीक्षा में सफलता के झंडे गाड़ दिए.

Credit: MP Tak

उज्जैन के भाई-बहन ने बने डिप्टी कलेक्टर भाई अर्जुन सिंह ठाकुर 21वीं रैंक और बहन राजनंदिनी सिंह की 14 वीं रैंक आई है.

Credit: MP Tak

राजनंदिनी सिंह ठाकुर 2020 की साल में नायब तसीलदार कार्यरत पर हैं और बास्केटबॉल की स्टेट लेवल प्लेयर रही हैं.

Credit: MP Tak

दोनों भाई-बहन ने मेहनत और पूर्ण समर्पण के साथ MPPSC की तैयारी की, उन्होंने हर दिन एक नियत समय पर पढ़ाई की.

Credit: MP Tak

उन्होंने स्व-अध्ययन के साथ-साथ कोचिंग का भी सहारा लिया, कोचिंग ने उन्हें सिलेबस को कवर करने और परीक्षा के पैटर्न को समझने में मदद की.

Credit: MP Tak

उन्होंने सामान्य अध्ययन, सामान्य योग्यता और विशिष्ट पेपर्स को ध्यान से कवर किया.पूरे सिलेबस का सम्यक अध्ययन किया,किसी भी विषय को नहीं छोड़ा.

Credit: MP Tak

नियमित मॉक टेस्ट दिए और उनका विश्लेषण करके अपनी गलतियों को सुधारा. रिवीजन का भी ध्यान रखा ताकि परीक्षा के दिन सब कुछ याद रहे.

Credit: MP Tak