MP की दबंग महिला IPS अनु बेनीवाल की क्यों हो रही है इतनी चर्चा?

20 July 2024

Credit: Anu Beniwal/Insta

महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी IAS पूजा खेडकर फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर UPSC परीक्षा पास कर IAS बनने को लेकर सुर्खियों में हैं. 

Credit: Anu Beniwal/Insta

अब इसी तरह मध्य प्रदेश कैडर की ट्रेनी IPS अनु बेनीवाल पर भी आरोप लग रहे हैं. 

Credit: Anu Beniwal/Insta

अनु बेनीवाल पर आरोप लग रहा है कि उन्होंने EWS का फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर नौकरी हासिल की है. 

Credit: Anu Beniwal/Insta

उन्हें पिता के नाम पर ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर IPS संजय बेनीवाल को अनु का पिता बताया जा रहा है. 

Credit: Anu Beniwal/Insta

दावा किया जा रहा है कि IPS अफसर अनु बेनीवाल के पिता संजय बेनीवाल IPS हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने EWS कोटे का फायदा लेकर सीविल सेवा की परीक्षा पास की. 

Credit: Anu Beniwal/Insta

जब इसकी पड़ताल की गई तो सच्चाई कुछ और ही निकली.  दरअसल, अनु के पिता का नाम संजय बेनीवाल हैं लेकिन वो IPS अफसर नहीं हैं. 

Credit: Anu Beniwal/Insta

जिस संजय बेनीवाल का नाम वायरल फोटो में दिख रहा है वो एक रिटायर्ड आईपीएस हैं और अनु बेनीवाल के ही गांव के रहने वाले हैं.

Credit: Anu Beniwal/Insta

पड़ताल में सामने आया कि  IPS अफसर अनु बेनीवाल पर लग रहे आरोप गलत हैं.

Credit: Anu Beniwal/Insta

बता दें कि ट्रेनी IPS अनु बेनीवाल ग्वालियर में पदस्थ हैं. वे चंबल के माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर चर्चा में आईं थीं.

Credit: Anu Beniwal/Insta