फोटो: निशा बांगरे के फेसबुक हैंडल से

मध्यप्रदेश की चर्चित अधिकारी छतरपुर जिले के लवकुशनगर में डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थ निशा बांगरे ने पद से इस्तीफा दे दिया है. 

Arrow

फोटो: निशा बांगरे के फेसबुक हैंडल से

उन्होंने संविधान को साक्षी मानकर अपनी शादी की थी,  इसके साथ निशा बांगरे के चुनाव लड़ने की भी अटकलें थीं.

Arrow

फोटो: निशा बांगरे के फेसबुक हैंडल से

अपने इस्तीफे देने में डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने छुट्टी नहीं देने और धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है.

Arrow

फोटो: निशा बांगरे के फेसबुक हैंडल से

आपको बता दें निशा बांगरे ने अपने ही घर के उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित रहने की अनुमति प्रशासन से मांगी थी.

Arrow

फोटो: निशा बांगरे के फेसबुक हैंडल से

प्रशासन ने उन्हें इसमें शामिल होने की अनुमति नहीं दी, जिसके बाद निशा ने अपने पद इस्तीफा दे दिया है.  

Arrow

फोटो: निशा बांगरे के फेसबुक हैंडल से

निशा ने सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र भेज दिया है, जिसके बाद पूरे प्रदेश में निशा की चर्चाएं हो रही हैं.

Arrow

फोटो: निशा बांगरे के फेसबुक हैंडल से

निशा बांगरे ने विदिशा के इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई की, इसके बाद उन्होंने अमेरिका की एक बड़ी कंपनी में काम किया है.

Arrow

फोटो: निशा बांगरे के फेसबुक हैंडल से

निशा अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में आई थी जब उन्होंने संविधान को साक्षी मानकर शादी रचाई थी.

Arrow

फोटो: निशा बांगरे के फेसबुक हैंडल से

लोगों की माने तो निशा आने वाले विधानसभा चुनाव में अपना हाथ आजमा सकती हैं.

Arrow

फोटो: निशा बांगरे के फेसबुक हैंडल से

इसी के चलते ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है, ताकि चुनाव से पहले वो अपनी तैयारी मजबूत कर सकें.

Arrow

चर्चा में MP की ये एसडीएम, इस वजह से छोड़ रही हैं सरकारी नौकरी

स्टोरी डिटेल

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें