फोटो: एमपी तक 

सीएम शिवराज की महत्वकांक्षी 'मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना' आज लॉन्च कर दी गई है. 

Arrow

फोटो: एमपी तक 

सीखो कमाओ योजना का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिलाना है.

Arrow

फोटो: एमपी तक 

इस योजना के जरिए युवाओं को प्रशिक्षण के साथ ही स्टाइपेंड भी दिया जाएगा.

Arrow

फोटो: एमपी तक 

MMSKY के लिए कुल 10711 इंस्टीट्यूट पंजीकृत किए गए हैं, जहां ट्रेनिंग दी जाएगी.

Arrow

फोटो: एमपी तक 

15 जुलाई 2023 से युवाओं के आवेदन शुरू होंगे और 01 अगस्त से ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी. 

Arrow

फोटो: एमपी तक 

आप MMSKY पोर्टल या एप पर जाकर सीखो कमाओ योजना के लिए पंजीयन कर सकते हैं. 

Arrow

फोटो: एमपी तक 

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए 18 से 29 वर्ष के युवा पात्र हैं. 

Arrow

फोटो: एमपी तक 

योजना के माध्यम से इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, मार्केटिंग,  रेलवे और जैसे कई क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा

Arrow

फोटो: एमपी तक 

ट्रेनिंग के दौरान प्रशिक्षु युवाओं को 8 हजार से लेकर 10 हजार रुपये तक का स्टाइपेंड दिया जाएगा. 

Arrow

IAS पत्नी के लिए IFS अफसर ने बदलवा डाला अपना कैडर, चर्चा में रही थी इनकी शादी 

स्टोरी डिटेल

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें