फोटो:  एमपी तक 

मंडला का सहस्त्रधारा वॉटरफॉल बेहद खूबसूरत है. मानसून में इसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. 

Arrow

फोटो:  एमपी तक 

सहस्त्रधारा के प्राकृतिक नजारे हर किसी का मन मोह लेते हैं. यहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट्स  पहुंचते हैं. 

Arrow

फोटो:  एमपी तक 

ऊंचाई से गिरती नर्मदा की अनेकों धाराएं पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हैं. 

Arrow

फोटो:  एमपी तक 

सहस्त्रधारा से पौराणिक कहानियां भी जुड़ी हुई हैं. जिससे यहां प्रकृति प्रेमियों के साथ धर्म प्रेमी भी पहुंचते हैं.

Arrow

फोटो:  एमपी तक 

मान्यताओं के अनुसार सहस्त्रबाहु ने नर्मदा को रोकने की कोशिश की, जिससे वह कई धाराओं में बंट गई. .

Arrow

फोटो:  एमपी तक 

सहस्त्रधारा में भगवान शिव और सहस्त्रबाहु जी का मंदिर भी है, जहां भक्त दर्शन के लिए आते हैं.

Arrow

फोटो:  एमपी तक 

कैसे पहुंचे? सहस्त्रधारा मंडला शहर से 3 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां बस या टैक्सी के जरिए पहुंच सकते हैं. 

Arrow

महाकाल मंदिर का वैभव लौटाने का श्रेय इस सिंधिया राजा को, जानिए पूरी कहानी 

स्टोरी डिटेल

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें