फोटो: एमपी टूरिज्म

मॉनसून में घूमने की बात हो तो मध्य प्रदेश का नाम पहले ही आ जाता है.

Arrow

फोटो: एमपी टूरिज्म

हरे-भरे MP में ऐसी कई जगहें हैं, जिनका नजारा बारिश में और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाता है.

Arrow

फोटो: एमपी टूरिज्म

मांडू: ऊंचाई पर स्थित मांडू के प्राकृतिक नजारे आपका मन मोह लेंगे. यहां रूपमती महल, हिंडोला महल, जहाज महल और रीवा कुंड जैसी जगहें बेस्ट हैं.

Arrow

फोटो: एमपी टूरिज्म

पचमढ़ी: ये MP का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन है. बारिश में पचमढ़ी पूरा हरा-भरा हो जाता है. कई झरने चलते हैं. एडवेंचर का मजा भी ले सकते हैं. 

Arrow

फोटो: एमपी टूरिज्म

भोपाल: बारिश के दिनों में भोपाल घूमने का मजा अलग ही है. बड़ा तालाब, छोटा तालाब, इस्लामनगर, वन विहार और भीम बेटका जैसी जगहें बेस्ट हैं. 

Arrow

फोटो: एमपी टूरिज्म

जबलपुर: यहां प्राकृतिक खूबसूरती की भरमार है. ऊंचाई से गिरते धुआंधार वॉटरफॉल, मार्बल रॉक्स के बीच बोटिंग का मजा जबलपुर में ले सकते हैं.

Arrow

फोटो: एमपी टूरिज्म

अमरकंटक: बारिश में घूमने के लिए अमरकंटक भी बेस्ट जगहों में शुमार है. यहां प्राकृतिक नजारों के साथ आध्यात्मिकता का मेल दिखाई देगा. 

Arrow

बारिश में भोपाल के आसपास ये हैं बेस्ट स्पॉट, यहां बार-बार आने का करेगा दिल

स्टोरी डिटेल

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें