अरविंद केजरीवाल का BJP की ‘लाड़ली बहना योजना’ से क्या है संबंद्ध, क्यों बता रहे इसे अपनी योजना?

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Arvind Kejriwal loud shout before the election said- Country biggest scam Vyapam took place in MP but the Prime Minister did not send anyone to jail
Arvind Kejriwal loud shout before the election said- Country biggest scam Vyapam took place in MP but the Prime Minister did not send anyone to jail
social share
google news

MP News: आम आदमी पार्टी के चीफ और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जो लाड़ली बहना योजना लांच की है, वह तो उनकी पार्टी की ही योजना है. अरविंद केजरीवाल का दावा है कि शिवराज सिंह चौहान सरकार की लाड़ली बहना योजना तो पूरी तरह से आप पार्टी के मेनिफेस्टो की नकल है. अरविंद केजरीवाल ने यह भी दावा किया है कि कर्नाटक में कांग्रेस उनको कॉपी कर रही है तो मध्यप्रदेश में बीजेपी आप पाटी की नकल कर रही है.

अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘कांग्रेस के साथ साथ बीजेपी भी “आप” के बताये रास्ते पर चलने लगी. कर्नाटक में कांग्रेस की गारंटी “आप” के मैनिफेस्टो की नक़ल थीं. अब MP में बीजेपी ने “आप” की राह पकड़ ली. अच्छी बात है. जनता का भला होना चाहिये. चाहे ये पार्टी करे या वो पार्टी. इस से फ़र्क़ नहीं पड़ता’.

अरविंद केजरीवाल ने इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो संदेश भी ट्वीट किया, जिसमें वे लाड़ली बहना योजना को लेकर बोलते नजर आ रहे हैं. इसके जरिए अरविंद केजरीवाल ने दिखाने की कोशिश की है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान और मध्यप्रदेश बीजेपी ने योजना लांच करने के मामले में आम आदमी पार्टी को कॉपी किया है.

ADVERTISEMENT

मध्यप्रदेश में सभी सीटों पर चुनाव लड़ी रही आप पार्टी
आम आदमी पार्टी ने मध्यप्रदेश की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा पहले ही कर दी थी. भोपाल में अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मिलकर एक जनसभा भी की थी, जिसमें ऐलान किया था कि आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी और बदलाव के लिए मप्र की जनता आप पार्टी का साथ दे. हालांकि ग्राउंड पर आप पार्टी की स्थिति उनकी मजबूत नजर नहीं आती, जितना अरविंद केजरीवाल दावा करते हैं लेकिन फिलहाल लाड़ली बहना योजना के सहारे अरविंद केजरीवाल ने मप्र के लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश जरूर की है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें- CM शिवराज ने चला मास्टरस्ट्रोक, लाड़ली बहनों के खाते में 1000 डालकर बोले, अभी और दूंगा इतने पैसे

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT