CM शिवराज का ये कैसा गौरव दिवस? परेशान ‘बहन’ गुहार लगाती रही और ‘मामा’ की पुलिस ने उठाकर फेंक दिया
ADVERTISEMENT
Chhatarpur Pride Day: सीएम शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को राजा छत्रसाल की नगरी छतरपुर पहुंचे थे और यहां राजा छत्रसाल को याद करते हुए छतरपुर गौरव दिवस बीजेपी ने आयोजित किया. लेकिन इस गौरव दिवस कार्यक्रम में तब हंगामा मच गया, जब एक पीड़ित महिला अपनी परेशानी को सुनाने सीएम शिवराज सिंह चौहान की तरफ बढ़ी तो छतरपुर पुलिस ने महिला को सीएम के करीब जाने से पहले ही पंडाल से उठाकर बाहर फेक दिया. पुलिस पीड़ित महिला को पंडाल से बाहर पीछे तरफ घसीटते हुए ले गई.
सीएम शिवराज सिंह चौहान का यह कार्यक्रम छतरपुर के बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में हो रहा था. सीएम मंच से लाडली बहना योजना का बखान कर रहे थे, तभी भरी भीड़ से एक महिला अपनी परेशानी को लेकर हंगामा करने लगी. वो चीखी-चिल्लाई लेकिन उसकी आवाज सीएम शिवराज सिंह चौहान तक नहीं पहुंच सकी.
परेशान महिला सीएम के मंच की तरफ बढ़ी लेकिन पुलिस ने उसे सीएम के पास जाने से पहले ही रोक दिया और उसे घसीटते हुए कार्यक्रम स्थल से बाहर ले गए. पीड़ित महिला यह सब देख फूट-फूटकर रोने लगी. मीडिया के कैमरों पर महिला ने रोते हुए अपना दुखड़ा सुनाया और बताया कि अब उसके और उसके परिवार के साथ यदि कुछ भी गलत होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी छतरपुर प्रशासन और पुलिस की होगी.
ADVERTISEMENT
और यह पीड़ा था महिला की जिसे वह सीएम को सुनाना चाहती थी
पीड़ित महिला ने बताया कि उसका नाम प्रभा साहू है. वह छतरपुर शहर के पंजाब नेशनल बैंक के पीछे बनी एक कॉलोनी की रहने वाली है. उसके भाई प्रमोद साहू की मौत हो चुकी है. भाई ने बीते 14 मई को आत्महत्या कर ली थी. प्रमोद की मौत झांसी में इलाज के दौरान हो गई थी. दरअसल प्रमोद साहू ने कोरोनाकाल में अपनी मां के इलाज के लिए कई लोगों से कर्ज लिया था. 35 लाख रुपए का यह कर्ज लिया गया था. लेकिन वह समय से नहीं चुका पाया और दबाव में आकर उसने आत्महत्या कर ली. अब वे सभी लोग जिनसे प्रभा के भाई प्रमोद ने कर्ज लिया था, वे सभी अब उस 35 लाख रुपए के कर्ज को चुकाने का दबाव पीड़ित महिला प्रभा साहू पर बना रहे हैं. प्रभा साहू के आरोप हैं कि आए दिन लोग उसे धमकाते हैं और परेशान करते हैं. यही फरियाद लेकर वह सीएम के पास तक आई थी. लेकिन न फरियाद सुनी गई, न ही मदद दी गई बल्कि हंगामे के बीच उसे पंडाल से बाहर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें– इंदौर में BJP और शिवराज सरकार पर जमकर बरसे भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी, दे दी ये चेतावनी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT