बागेश्वर धाम से लापता हो गए भक्त! जिन्हें पुलिस भी नहीं ढूंढ पा रही, 4 महीने में गायब हो गए 21 लोग
ADVERTISEMENT
Chhatarpur News: बागेश्वर धाम की चर्चा इन दिनों पूरे देश में हो रही है. बीमार, लाचार और कुछ पाने की इच्छा लेकर भक्तों के आने का सिलसिला कम नहीं हो रहा है. वह महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार और बागेश्वर बाला जी यानि हनुमान जी के दर्शन करने पहुंचते हैं. लेकिन साेचने की बात है कि पिछले कुछ महीनों से यहां से लगातार लोग गायब हो रहे हैं. आंकड़ों की बात करें तो 1 जनवरी 2023 से लेकर अब तक बागेश्वर धाम से 21 लोगों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई है. इसके बाद चर्चा इस बात की हो रही है कि आखिर ये 21 लोग कहां लापता हो गए, जिन्हें पुलिस भी नहीं ढूंढ पा रही है.
बागेश्वर धाम लोग अपनी अर्जी लगाने के लिए पहुंचते हैं. जिसमें मंगलवार और शनिवार को भक्तों की अधिक भीड़ होती है. जिसकी संख्या लाखों में पहुंच जाती है. ऐसे में बागेश्वर धाम से कई लोग अपनों को भी खोते जा रहे हैं. अपनी इच्छाओं की पूर्ति के बदले लोगों को खोने का गम भक्तों है. बात ये है कि पिछले 4 महीनों में बागेश्वर धाम से एक के बाद एक लोग गायब हो रहे हैं. जिनमें से कुछ की तो तलाश की जा चुकी है, लेकिन कुछ के परिजन आज भी अपनों के आने का इंतेजार कर रहे हैं.
सामान्य लोगों के अलावा कई मानसिक बीमार गायब
गायब होने वाले लोगों में कई मानसिक बीमार तो कई सामान्य लोग शामिल है. कई ऐसे हैं जो भीड़ भाड़ अधिक होने की वजह से अपने परिवार वालों से बिछड़ गए हैं. जिनका भी कोई पता नहीं लगा है. पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक जनवरी से अब तक बागेश्वर धाम से 21 लोग मिस हुए हैं.
ADVERTISEMENT
परिजनों को अपनों का इंतजार
बमीठा थाने में 1 जनवरी से मई माह तक 21 लोगों गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है. जिसमें से पुलिस अब तक केवल 9 लोगों को ही ढूंढ पाई है. जिन्हें पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. इन लोगों के मिलने के बाद भी एक दर्जन से अधिक लोग लापता हैं. जिन्हें पुलिस ढूंढने में लगी है, लेकिन अभी तक न तो पुलिस उनका कुछ पता लगा पाई और नही उन तक पहुंच पाई. मिसिंग लोगों तक छतरपुर जिले की पुलिस नहीं पहुंच पा रही है.
पुलिस कप्तान अमित सांघी का कहना है कि लापता अन्य 12 लोगों तक भी पुलिस पहुंचने का लगातार प्रयास कर रही है. अब ये प्रयास किस लेवल पर किए जा रहे हैं और मिसिंग हुए लोगों को कितना ट्रैक किया जा रहा है. ये तो पुलिस और उनके पुलिस कप्तान ही जाने. लेकिन लापता हुए लोगों के परिजन आज भी आपनों के इंतेजार में बैठे हैं. वे कई बार थानें में चक्कर भी लगा चुके हैं. अपनी तरफ से उन्हें खोजने के कई प्रयास कर चुके हैं, लेकिन सिवाय निराशा के उनके हाथ कुछ नहीं लग रहा है.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: गुना में आज लगेगा बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार, ज्योतिरादित्य सिधिंया समेत कई बड़े नेता लगाएंगे हाजिरी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT