MP: भारी बारिश से ट्रेन के AC कोच का हुआ बुरा हाल, सोचने पर मजबूर कर देगा ये VIDEO

एमपी तक

21 Jul 2024 (अपडेटेड: Jul 21 2024 5:16 PM)

Madhya Pradesh News: आप किसी ट्रेन के एसी कोच में सफर कर रहे हो और अचानक ट्रेन के अंदर झरना बहने लगे तो आप क्या करेंगे? ऐसा ही कुछ हुआ भोपाल के रहने वाले रवि चौरसिया के साथ.

follow google news

Madhya Pradesh News: आप किसी ट्रेन के एसी कोच में सफर कर रहे हो और अचानक ट्रेन के अंदर झरना बहने लगे तो आप क्या करेंगे? जाहिर सी बात है पहले कोच के अटेंडर या टीटी से इसकी शिकायत करेंगे, ताकि समस्या जल्द ठीक हो जाए. ऐसा ही कुछ हुआ भोपाल के रहने वाले रवि चौरसिया के साथ. ये तस्वीरें ट्रेन नंबर 12617 मंगलदीप एक्सप्रेस के कोच नंबर बी-6 की हैं. रवि मडगांव से ग्वालियर सफर कर रहे थे. तभी यह वाकया सामने आया. रेलवे की गलती की वजह से पूरी रात कोच के यात्रियों को परेशान होना पड़ा.

एमपी तक ने जब यात्री से बात की तो उन्होंने हैरान करने वाली जानकारी देते हुए बताया कि हमने ट्रेन के टीटी और कोच के अटेंडर से इसको लेकर बात की तो उन्होंने कहा कि हम इसमें क्या कर सकते हैं. यात्री ने बताया कि वे बोले कि हम कुछ नहीं कर पा रहे. रातभर परेशान रहे.

रेलवे की व्यवस्थाओं पर खड़े हुए सवाल

आरामदायक यात्रा के लिए पैसेंजर एसी कोच में महंगे दामों पर टिकट खरीदकर यात्रा करते हैं, फिर भी जब ऐसी परेशानियों का सामना पैसेंजर को करना पड़े तो यह रेलवे की व्यवस्थाओं पर बड़ा सवाल खड़ा करता है. फिलहाल रेलवे के बेपरवाह रवैए की वजह से मंगलदीप एक्सप्रेस के बी-6 में सफर कर रहे यात्रियों को रातभर परेशान होना पड़ा, ट्रेन में झरने की तरह पानी बहता रहालेकिन रेलवे का पूरी रात इस पर कोई ध्यान नहीं गया. 

ये भी पढ़ें: Travel: स्विट्जरलैंड नहीं MP में हैं ये खूबसूरत वादियां, इंदौर से महज 40KM की दूरी, 20 रुपये में लें स्वर्ग जैसे नजारों का मजा

    follow google newsfollow whatsapp