MP के दो अफसर भिड़े, SDM बोले- ब्राह्मण हूं फंसाने की धमकी दी, CMO ने कहा- आदिवासी हूं प्रताड़ित किया

पंकज शर्मा

30 Aug 2024 (अपडेटेड: Aug 30 2024 2:31 PM)

MP News: CMO ने SDM पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह 25 लाख रुपए की डिमांड कर रहे हैं और मैं आदिवासी हूं, इसलिए मुझ पर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया. मैं ब्राह्मण हूं, तू आदिवासी है, ऐसा कहा? 

follow google news

MP News Update: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में दो अफसरों का झगड़ा ऑफिस से बाहर आ गया, एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के अलावा जाति को लेकर भी आपस में भिड़ गए हैं. सारंगपुर SDM और वहीं के CMO की लड़ाई का वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है. देखें खास वीडियो रिपोर्ट...

इसमें CMO ने SDM पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह 25 लाख रुपए की डिमांड कर रहे हैं और मैं आदिवासी हूं, इसलिए मुझ पर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया. मैं ब्राह्मण हूं, तू आदिवासी है, ऐसा कहा? आरोप लगाने के बाद CMO रुके नहीं, वह नपा अमले के साथ नारेबाजी करते हुए थाने पहुंच गए. 

वहीं, एसडीएम संजय उपाध्याय का कहना है की हाल ही में रानी रूपमति के तालाब में एक बच्चे की डूबने से मौत हो गयी. उसमें सीएमओ ने अवैध उत्खनन करवाया था. जिसके लिए कई बार नोटिस दिए गए लेकिन ये पेश नहीं हुए. 197 आवास की जांच चल रही है. उसमें दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा रहे थे. जिसकी जांच के लिए वे सीएमओ ऑफिस पहुंचे थे. लेकिन इन्होंने बंद कमरे में अभद्रता शुरू कर दी. एससी-एसटी एक्ट व 25 लाख रिश्वत मांगने के आरोप में फंसाने की धमकी दी.

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के इस जिले मेें SDM और CMO के बीच हो गई जमकर लड़ाई, एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा थाने पहुंचे

सीएमओ कर्मचारियों के साथ पहुंच गए थाने

वहीं सारंगपुर सीएमओ लालसिंह डोड़ीया ने एसडीएम पर आरोप लगाए कि वे खुद के ब्राह्मण होने की धमकी देने लगे. बोले कि तू कुछ नहीं बिगाड़ सकेगा. फिर एसडीएम न्यायालय में उनके विभाग के जो दो-तीन केस चल रहे हैं, उनके निपटारे के लिए 25 लाख रुपए की रिश्वत मांगी.

बंद कमरे में विवाद होने के बाद जब एसडीएम और सीएमओ दोनों बाहर निकल आए. फिर सीएमओ के इशारे पर सभी कर्मचारी एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और फिर जुलूस निकालते हुए थाने पहुंचे. थाने पहुंचे CMO एलएस डोड़ीया ने थाना प्रभारी आकांशा हाड़ा से शिकायत दर्ज कराई.

    follow google newsfollow whatsapp