Raisen: स्कूली बच्चों को छोड़कर वापस आ रहा था ऑटो, नदी की धारा में फंसकर बह गया, VIDEO वायरल

राजेश रजक

27 Jul 2024 (अपडेटेड: Jul 27 2024 9:06 AM)

Raisen: मध्यप्रदेश के रायसेन से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर आपका दिल दहल जाएगा. एक स्कूली ऑटो सभी बच्चों को उनके स्कूल छोड़कर वापस लौट रहा था लेकिन तभी वह पुलिया पार करते समय नदी की तेज धारा में फंसकर बह गया. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

follow google news

Raisen: मध्यप्रदेश के रायसेन से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर आपका दिल दहल जाएगा. एक स्कूली ऑटो सभी बच्चों को उनके स्कूल छोड़कर वापस लौट रहा था लेकिन तभी वह पुलिया पार करते समय नदी की तेज धारा में फंसकर बह गया. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

स्कूली बच्चों को छोड़कर अपने घर महुआखेड़ा (कला) जा रहा तीन पहिया ऑटो चालक सुरेंद्र ऑटो सहित ख़िरेटी नाले के तेज़ बहाव में बह गया. ऑटो चालक ने बमुश्किल तैरकर अपनी जान बचाई. तीन पहिया ऑटो चालक सुरेंद्र ने अपनी जान बचाई. लेकिन उसका तीन पहिया ऑटो नाले के पानी के तेज़ बहाव में बह गया.

ग्राम खिंरेटी गावँ से बेगमगंज तक स्कूली बच्चों को तीन पहिया ऑटो से लाने ले जाने का करता था. रोज की तरह की बच्चो को लेकर उन्हें स्कूल छोड़कर ऑटो चालक सुरेंद्र लौट रहा था लेकिन नाले की पुलिस पार करते समय यह घटना हो गई. गनीमत रही कि इस दौरान उसमें बच्चे मौजूद नहीं थे, अन्यथा कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी. प्रशासन इसलिए बार-बार यह चेतावनी जारी कर रहा है कि नदी-नाले पार करते समय बहुत ध्यान रखें और यदि नदी-नाला ओवर फ्लो होकर पुल के ऊपर से बह रहा है तो बिल्कुल भी पुल को पार करने की कोशिश ना करें, क्योंकि ऐसी स्थिति में उनके बह जाने का खतरा बना रहता है.

इन जिलों में बनी हुई है भारी बारिश की स्थिति

मौसम वैज्ञानिकों ने भोपाल, रायसेन, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम, ग्वालियर, सागर, जबलपुर, श्यौपुरकलां, शिवपुरी, बुरहानपुर, बैतूल, खंडवा, हरदा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, कटनी, सीधी, सागर, नरसिंहपुर में भारी वर्षा होने की संभावना जताई है. शेष जिलों में मध्यम स्तर की बरसात हो सकती है.

ये भी पढ़ें- MP Weather Alert: मध्यप्रदेश के 20 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

    follow google newsfollow whatsapp