'निकाहनामा' की शर्त जान हैरान रह गई थीं शर्मिला टैगोर; सालों बाद किया खुलासा, क्या थी टाइगर की वो कंडीशन? 

एमपी तक

01 Jul 2024 (अपडेटेड: Jul 1 2024 6:51 PM)

Sharmila Tagore Interview: शर्मिला टैगोर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने निकाहनामे, क्रिकेट और फिल्मों के हिट-फ्लॉप होने पर विस्तार से बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे वो शुरू से क्रिकेट और फिल्म्स के बीच रही हैं. उस दौर में उनकी (शर्मिला टैगोर और टाइगर पटौदी की जोड़ी) सबसे लवेबल जोड़ी हुआ करती थी.

शर्मिला टैगोर ने मंसूर अली खान पटौदी के साथ शादी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है.

sharmila_tagore_love_story

follow google news

Sharmila Tagore-Tiger Pataudi Love Story: भोपाल के पदौदी खानदान की बहू और चर्चित अभिनेत्री शर्मिला टैगोर अपने हालिया इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल, इसमें उन्होंने कई ऐसे खुलासे किए हैं. बता दें कि आज के दौर में एक्ट्रेसेज को अपने क्रिकेटर पति का मैच देखने और उनके साथ जाकर स्टेडियम में मैच देखने की आजादी होती है, लेकिन जहां तक शर्मिला टैगोर की बात करें तो उन्हें इस बारे में बात तक नहीं करने की छूट नहीं थी. एक्ट्रेस ने बताया कि ये शर्त उनके निकाहनामा का हिस्सा थी. जिससे उन्हें मानना होता था.

यह भी पढ़ें...

क्या थी निकाहनामा की शर्त

शर्मिला टैगोर ने हाल ही में वकील-पॉलिटिशियन कपिल सिब्बल को दिए इंटरव्यू में अपने निकाहनामे, क्रिकेट और फिल्मों के हिट-फ्लॉप होने पर विस्तार से बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे वो शुरू से क्रिकेट और फिल्म्स के बीच रही हैं. उस दौर में उनकी (शर्मिला टैगोर और टाइगर पटौदी की जोड़ी) सबसे लवेबल जोड़ी हुआ करती थी. आज के दौर में एक्ट्रेसेज को अपने क्रिकेटर पति का मैच देखने और फील्ड में शामिल होने की आजादी होती है, लेकिन अगर हम शर्मिला टैगोर की बात करें तो उन्हें इस बारे में बात करने तक की छूट नहीं थी. 

इंटरव्यू में शर्मिला ने इस पर हंसते हुए कहा- "इंडस्ट्री लगातार तेजी से बदलती है. यहां पर छोटी बजट की फिल्मों को भी ऑडियन्स मिल रहे हैं, अगर उनकी कहानी अच्छी है तो मैं इतनी क्वॉलिफाइड नहीं कि क्रिकेट पर बात कर पाऊं." उन्होंने आगे कहा- "ये मेरे निकाहनामा का हिस्सा था कि- आप कभी क्रिकेट के बारे में कोई बात नहीं कर सकती हैं. शर्मिला ने मजाकिए अंदाज में बताया कि वो क्रिकेट पर डिस्कशन नहीं कर सकती हैं क्योंकि उन पर बैन लगा हुआ है."

ये भी पढ़ें:  'टाइगर चाहते थे दिन में 3 बार किचन में जाऊं', शर्मिला टैगोर ने बताया पति का वो अनसुना किस्सा

बेटे और फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के साथ मां शर्मिला टैगोर.

शर्मिला ने सत्यजीत रे को किया याद

शर्मिला टैगोर ने फिल्मों पर बात करते हुए कहा- "क्रिएटिव शब्द अपने आप में एक बहुत ही प्रोब्लमैटिक शब्द है. सत्यजीत रे ने मुझे सिखाया कि एक बेहतरीन फिल्म बनाने के लिए आपको असाधारण बजट की जरूरत नहीं होती. आपको असाधारण कल्पना, असाधारण प्रतिभा और सिनेमा के बारे में असाधारण समझ की जरूरत होती है." 

ये भी पढ़ें: पोता होने पर शर्मिला की खुशी का नहीं रहा था ठिकाना, बहू को दिया था ये अनमोल तोहफा

कैसे हुई थी पटौदी से शर्मिला की पहली मुलाकात?

शर्मिला टैगोर ने कहा- 'ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट' कोई महंगी फिल्म नहीं है, लेकिन इसने कान्स में अवॉर्ड जीता है और मुझे यकीन है कि जब ये यहां रिलीज होगी तो लोग इसे बड़ी संख्या में देखेंगे. बता दें कि शर्मिला ने लेजेंड्री क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी से शादी की थी. उन्होंने खुद बताया था कि वो उनसे कोलकाता की एक क्रिकेट पार्टी में मिली थीं. तब वो क्रिकेट खूब देखा करती थीं.' 

शर्मिला ने आगे कहा- 'उन्होंने उसी पार्टी में ही नंबर एक्सचेंज किए थे. शर्मिला को बाहर ले जाने के लिए भी उन्होंने एक प्रैंक के तहत पूछा था. इसका जिक्र खुद शर्मिला ने कौन बनेगा करोड़पति शो के दौरान किया था. इसके बाद दोनों में प्यार हुआ और शादी की. शर्मिला और मंसूर के तीन बच्चे हैं- सैफ अली खान, सोहा अली खान और सबा अली खान हैं.'

ये भी पढ़ें: राधा रानी के बाद पं. प्रदीप मिश्रा से जुड़ा एक और बड़ा विवाद, अब ताप्ती नदी को लेकर कर दी ये विवादित टिप्पणी

    follow google newsfollow whatsapp