मध्यप्रदेश के कई शहरों में भारी बारिश का अलर्ट, नदी-नाले आए उफान पर, मौसम विभाग जारी कर रहा है चेतावनी

एमपी तक

26 Jul 2024 (अपडेटेड: Jul 26 2024 11:28 AM)

Heavy rain in Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है. एमपी के लगभग हर शहर में भारी बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं. मौसम विभाग भी इसे लेकर लगातार चेतावनी जारी कर रहा है.

follow google news

Heavy rain in Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है. एमपी के लगभग हर शहर में भारी बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं. मौसम विभाग भी इसे लेकर लगातार चेतावनी जारी कर रहा है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में कई शहरों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है और उसी हिसाब से यलो और रेड अलर्ट भी जारी किया है.

मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश के रायसेन, होशंगाबाद, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, खरगोन, ओरछा आदि कई जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. सतना, सीधी, सिंगरौली में लगातार तेज बरसात हो रही है. इसकी वजह से इन शहरों में नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं. कई जगहों पर नदी-नालों के ऊपर बने पुल के उपर से भी पानी बह रहा है और कई जगह से इस तरह के सीन सामने आ रहे हैं, जिसमें पुलों को पार करने के दौरान पैदल या फिर वाहन चालक नदी की तेज धारा में बह जा रहे हैं.

ऐसे में मौसम विभाग सभी से अपील कर रहा है कि जहां पर नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं तो ऐसे नदी-नालों के पुलों को पार करने की कोशिश ना करें. इससे उनकी जान खतरे में पड़ सकती है. कुल मिलाकर मानसून मध्यप्रदेश में जमकर बरस रहा है और इसके कारण कई तरह की दिक्कतों का सामना भी यहां के लोगों को करना पड़ रहा है. खबर को विस्तार से जानने के लिए देखें ये वीडियो.

ये भी पढ़ें- MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट, इन 20 जिलों में होगा सबसे ज्यादा असर

    follow google newsfollow whatsapp