सिंगरौली में गजब हो गया, एक कतार में बना डाले 2500 घर, मुआवजे पाने के लिए रचाया खेल, खुली पोल तो मचा हंगामा

हरिओम सिंह

12 Jul 2024 (अपडेटेड: Jul 12 2024 12:24 PM)

MP News: मध्यप्रदेश में सिंगरौली से प्रयागराज तक प्रस्तावित एक हाईवे ने यहां के भ्रष्ट नेता और अफसरों की पोल खोलकर रख दी है. मुआवजे के लालच में इन लोगों ने ऐसी प्लानिंग रच दी, जिसे देखकर पूरे प्रदेश में हर कोई हैरान रह गया.

follow google news

MP News: मध्यप्रदेश में सिंगरौली से प्रयागराज तक प्रस्तावित एक हाईवे ने यहां के भ्रष्ट नेता और अफसरों की पोल खोलकर रख दी है. मुआवजे के लालच में इन लोगों ने ऐसी प्लानिंग रच दी, जिसे देखकर पूरे प्रदेश में हर कोई हैरान रह गया. दरअसल सिंगरौली जिले से यह हाईवे 70 किलोमीटर के एरिया से निकलेगा जो प्रयागराज तक जाएगा. ऐसे में जो 70 किमी. का जो एरिया है, उस एरिया में एक सीध में यानी रोड जितनी जगह से निकली हैं, उतनी जगह पर 2500 घरों का निर्माण लोगों ने कर दिया.

यह सब इसलिए किया गया, क्योंकि जब प्रस्तावित हाईवे को निकालने सरकारी प्रक्रिया शुरू होगी तो निर्माण हटाने और प्लॉट खाली करने के ऐवज में इन लोगों को सरकार से तगड़ा मुआवजा मिल सके. इस लालच में लोगों ने इस जगह पर बड़ी संख्या में कच्चे-पक्के निर्माण कर लिए.

हाईवे वाले रूट में बना डाले एक सीध में 2500 मकान 

बताया जा रहा है कि इसके पीछे इलाके के भ्रष्ट नेता और अफसरों का दिमाग लगा है, जिन्होंने प्रस्तावित हाईवे को देखकर ही उसी रूट पर ढाई हजार मकान बना डाले. अब इस मामले की कलई खुल गई है तो प्रशासनिक अधिकारी बोल रहे हैं कि पूरे सर्वे के बाद और अच्छी तरीके से जांच-पड़ताल के बाद ही यहां किसी को मुआवजा राशि मिल पाएगी. कुल मिलाकर इस मामले ने मध्यप्रदेश में भ्रष्ट सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है. खबर को विस्तार से जानने के लिए देखें ये वीडियो.

ये भी पढ़ें- MP Police Bharti 2024: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, CM मोहन यादव ने किया पुलिस में बंपर भर्ती का ऐलान

    follow google newsfollow whatsapp