Indore: बुलडोजर लेकर मकान गिराने पहुंची टीम, तभी बाल खोले जीभ निकालकर सामने आ गई महिला

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

26 Jul 2024 (अपडेटेड: Jul 26 2024 9:06 PM)

Indore News: कोर्ट के आदेश के बाद इंदौर में नगर निगम की टीम न्याय नगर एक्सटेंशन में उन मकानों को तोड़ने पहुंची, जिन्हें एक हफ्ते पहले मार्किंग की गई थी. शुक्रवार को निगम की टीम बुलडोजर लेकर मकान तोड़ने पहुंची. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़ वहां पहुंच गई और बुलडोजर के आगे खड़ी हो गई. 

follow google news

Indore News: कोर्ट के आदेश के बाद इंदौर में नगर निगम की टीम न्याय नगर एक्सटेंशन में उन मकानों को तोड़ने पहुंची, जिन्हें एक हफ्ते पहले मार्किंग की गई थी. शुक्रवार को निगम की टीम बुलडोजर लेकर मकान तोड़ने पहुंची. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं की भीड़ वहां पहुंच गई और बुलडोजर के आगे खड़ी हो गईं. 

भारी संख्या में आई पुलिस महिलाओं को हटाने की कोशिश शुरू की, तभी एक महिला अधिकारियों के सामने आकर खड़ी हो गई और जीभ निकालकर जोर-जोर से चिल्लाने लगी. वह यह भी कहने लगी, मेरे ऊपर कालका माता आ गई हैं. यह देखकर वहां मौजूद नगर निगम के अधिकारी और पुलिस फोर्स के लोग सहम गए. काली माई बनकर डराने का वीडियो वीडियो वायरल हो रहा है.

बता दें कि न्याय नगर एक्सटेंशन में नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मकान पर बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया. न्याय नगर एक्सटेंशन का मामला कई दिनों से कोर्ट में लंबित था, जिसमें की सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने आदेश दिए थे कि वहां पर मौजूद अवैध निर्माण को हटाया जाए इसके बाद जिला प्रशासन और नगर निगम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया. 

ये भी पढ़ें: शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष को दिया ऐसा जवाब कि सुनता रह गया सदन, मामा ने लूट ली महफिल!

महिलाओं ने किया भारी विरोध

इस दौरान जिला प्रशासन की टीम को महिलाओं के जोरदार विरोध का सामना करना पड़ा. कई बार महिलाएं बुलडोजर के सामने आकर खड़ी हो गई और उन्होंने कार्रवाई न करते हुए समय देने की मांग की. तब तक नगर निगम ने पांच मकानों पर बुलडोजर चला दिया. जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि कोर्ट से मिले आदेश के बाद यह पूरी कार्रवाई की जा रही है. नगर निगम ने 7 दिन पहले ही इन निर्माण पर चिन्ह लगाकर मकान खाली करने के लिए मुनादी करवाई थी. 

    follow google newsfollow whatsapp