MP Weather: MP में पानी में डूबी पटरियों पर चलानी पड़ रही है ट्रेन, रास्ता दिखाने के लिए तैनात किए गए गार्ड

अमर ताम्रकर

25 Jul 2024 (अपडेटेड: Jul 25 2024 6:48 PM)

MP Weather: मध्यप्रदेश में इन दिनों भारी बारिश हो रही है. इस वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं. सबसे बुरा हाल कटनी जिले का है. यहां सब कुछ डूब चुका है. हालात कुछ ऐसे हैं कि यहां पर पानी में डूबी पटरियों पर ट्रेन चलाने की नौबत आ गई है और ट्रेन को भी रास्ता दिखाने के लिए गार्ड्स तैनात किए गए हैं.

follow google news

MP Weather: मध्यप्रदेश में इन दिनों भारी बारिश हो रही है. इस वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं. सबसे बुरा हाल कटनी जिले का है. यहां सब कुछ डूब चुका है. हालात कुछ ऐसे हैं कि यहां पर पानी में डूबी पटरियों पर ट्रेन चलाने की नौबत आ गई है और ट्रेन को भी रास्ता दिखाने के लिए गार्ड्स तैनात किए गए हैं.

MP के कटनी जिले में भारी बारिश के बाद घरों के साथ ही स्लीमनाबाद व डुंडी स्टेशन के बीच इमलिया रेल फाटक में रेलवे ट्रैक में पानी भर गया. इससे ट्रेनों को निकलने में परेशानी हो रही है. कटनी और जबलपुर के बीच ट्रेन धीमी रफ्तार में चलाई जा रही हैं. कटनी जिले में लगातार बारिश के कारण पुल-पुलियाएं लबालब हो गई हैं. अभी तक बाढ़ जैसे हालात कई जिलों में देखे गए लेकिन कटनी में तो डूबी हुई पटरियों पर ट्रेन चलते हुए लोगों ने देखा. चारों तरफ इतना पानी भरा हुआ है कि पटरियां दिखाई भी नहीं दे रही हैं.

ट्रेन डिरेल ना हो जाए तो रास्ता दिखाने के लिए यहां गार्ड्स भी तैनात किए गए हैं जो ट्रेन को रास्ता दिखाने हुए देखे जा सकते हैं. जाहिर है कि इतने बुरे हालात में ट्रेनों का संचालन संभव नहीं है लेकिन ट्रेनें फिर भी चल रही हैं जो काफी खतरनाक है. कुल मिलाकर कटनी के गंभीर हालात को देखते हुए सरकार 24 घंटे यहां निगरानी कर रही है और लगातार एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें यहां राहत और बचाव कार्य भी चला रही है.

ये भी पढ़ें- MP Weather: मध्य प्रदेश में बारिश का कहर जारी, कई जिलो में बाढ़ जैसे हालात, जानें कब मिलेगी राहत

    follow google newsfollow whatsapp