बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 39 नामों का ऐलान, 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को भी टिकट, जानें

रवीशपाल सिंह

25 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 25 2023 4:17 PM)

MP Election News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस बार भी 39 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट की खास बात ये है कि इसमें 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को भी टिकट देकर […]

Breaking: BJP released second list of candidates for assembly elections, many shocking names

Breaking: BJP released second list of candidates for assembly elections, many shocking names

follow google news

MP Election News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस बार भी 39 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट की खास बात ये है कि इसमें 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को भी टिकट देकर मैदान में उतारा गया है. लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम शामिल हैं. इसमें केंद्रीय मंत्री और सांसदों को भी टिकट दिया गया है. इसमें नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं. इससे पहले बीजेपी ने पहली लिस्ट में भी 39 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी.

यह भी पढ़ें...

बीजेपी ने खेला बड़ा दांव

बीजेपी ने मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय नेताओं को विधानसभा चुनाव में टिकट देकर बड़ा दांव खेला है. इसमें केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश चुनाव अभियान के प्रमुख नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, कैलाश विजयवर्गीय (इंदौर-एक), सांसद राकेश सिंह, सांसद उदयप्रताप सिंह और सांसद रीति पाठक को टिकट दिया गया है और ये विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

देखें पूरी लिस्ट, कहां से कौन है उम्मीदवार

श्योपुर से दुर्गा लाल विजय
मुरैना से रघुराज कंसाना
दिमनी से नरेंद्र सिंह तोमर
लहार से अमरीश शर्मा गुडडू
भितरवार से मोहन सिंह राठौर
डबरा से इमरती देवी
सेवड़ा से प्रदीप अग्रवाल
करैरा से रमेश खटीक
राघौगढ़ से हरेंद्र सिंह बंटी
देवरी से ब्रजबिहारी पटेरिया
राजनगर से अरविंद पटेरिया
सतना से गणेश सिंह
मैहर से श्रीकांत चतुर्वेदी
सीधी से रीति पाठक
सिंहावल से विश्वामित्र पाठक
कोतमा से दिलीप जायसवाल
जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह
डिंडौरी से पंकज टेकाम
निवास से फग्गन सिंह कुलस्ते
कटंगी से गौरव पारदी
नरसिंहपुर से प्रहलाद पटेल
गाड़रवारा से उदय प्रताप सिंह
जुन्नारदेव से नत्थन शाह
छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू
परासिया से ज्योति डहेरिया

ये भी पढ़ें: Big Breaking: मध्यप्रदेश चुनाव के लिए BJP ने 39 उम्मीदवारों के नाम किए घोषित

घोंडाडोगरी से गंगाबाई उइके
उदयपुरा से नरेंद्र शिवाजी पटेल
खिलचीपुर से हजारी लाल दांगी
आगर से मधु गहलोत
शाजापुर से अरूण भीमावत
भीकनगांव से नंदा ब्रहाम्णे
राजपुर से अंतर सिंह पटेल
पानसेमल से श्याम बरडे
थांदला से कल सिंह भांवर
गंधवानी से सरदार सिंह मेड़ा,
देपालपुर से मनोज पटेल
इंदौर -1 से कैलाश विजयवर्गीय
नागदा-खाचरोद से तेजबहादुर सिंह
सैलाना से संगीता चारेल

————————————

ये भी पढ़ें: Breaking: आम आदमी पार्टी ने 10 सीटों पर घोषित किए अपने उम्मीदवार, जानें किनको मिला है टिकट

बीजेपी ने कई दिग्गज नेताओं को उतारा मैदान में

बीजेपी की जिस रणनीति को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाए की जा रही थी. बीजेपी ने भी ठीक वैसा ही किया है. ऐसा माना जा रहा था कि इस चुनाव को जीतने के लिए बीजेपी अपने कई सांसदों को मैदान में उतार सकती है. पार्टी की दूसरी लिस्ट में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदोर से चुनावी में उतारा दिया है. वहीं केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को निवास विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को उनके छोटे भाई जालम पटेल की जगह पर गाडरवाड़ा से चुनावी मैदान में उतारा है.

वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व जबलपुर सांसद राकेश सिंह को जबलपुर पश्चिम और सांसद गणेश सिंह सतना से बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. सांसद उदयप्रताप सिंह भी विधानसभा चुनाव ही लड़ेंगे. इस दूसरी लिस्ट ने सभी चौंका दिया है.

    follow google newsfollow whatsapp