BJP ने अपने इन नेताओं को किया पार्टी से बाहर, लगाए बड़े आरोप, देखें पूरी लिस्ट

खेमराज दुबे

06 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 6 2024 1:39 PM)

मध्यप्रदेश बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी से बगावत करने वाले और पार्टी में रहते हुए भितरघात करने वाले अपने कुछ नेताओं को निष्कासित कर दिया है.

mp election 2023 madhya pradesh election 2023 mp election news mp elections 2023 BJP fifth list be released today

mp election 2023 madhya pradesh election 2023 mp election news mp elections 2023 BJP fifth list be released today

follow google news

MP BJP: मध्यप्रदेश बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी से बगावत करने वाले और पार्टी में रहते हुए भितरघात करने वाले अपने कुछ नेताओं को निष्कासित कर दिया है. यह निष्कासन मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले की इकाई में किया गया है. यहां के 11 नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है. इन सभी पर बीजेपी के साथ भितरघात करने और पार्टी को विधानसभा चुनाव में नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.

यह भी पढ़ें...

विधानसभा चुनाव में श्योपुर जिले की दोनो सीटे गवां चुकी भारतीय जनता पार्टी ने अब चुनावो की समीक्षा के बाद सख्त कदम उठाते हुए पार्टी के शीर्ष 11 नेताओ को बाहर का रास्ता दिखाते हुए उन्हे 6 साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्काषित कर दिया है. ये वो नेता है जिनका जनाधार भी पार्टी के लिए काफी अहम माना जाता रहा है, लेकिन इन नेताओं में कुछ पर पार्टी से बगावत करने और कुछ के कांग्रेस और बसपा के साथ पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा है.

ये आरोप लगाए हैं विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी रहे दुर्गालाल विजय ने. भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के निर्देश पर शनिवार को श्योपुर विधानसभा क्षेत्र के 11 कद्दावर नेताओं को पार्टी से बेदखल करने का पत्र जारी कर दिया है. भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाट ने अनुशासानात्मक कार्यवाही प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के निर्देश पर की है.

इनमें सबसे बड़ा नाम पूर्व नपाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दौलतराम गुप्ता का है तो वहीं मीणा समाज के कद्दावर नेता मूलचंद रावत एवं उनकी पुत्रवधु पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कविता मीणा एवं जनपद अध्यक्ष रीना आशीष मीणा का नाम प्रमुख है. इसके साथ ही भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष महावीर मीणा, पूर्व जिलाध्यक्ष राधेश्याम रावत के नाम शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- ‘कांग्रेस में बैठे हैं आस्तीन के सांप’….पार्टी की मीटिंग में जमकर बरसे हारे हुए प्रत्याशी

इन नेताओं को किया 6 साल के लिए निष्काषित

1 दौलतराम गुप्ता (प्रदेश कार्यसमिति सदस्य) (दिग्विजय सिंह के सामने कांग्रेस की सदस्यता ली है.)
2 राधेश्याम रावत (पूर्व जिलाध्यक्ष) (दिग्विजय सिंह के सामने सदस्यता ली है.)
3 श्रीमती कविता मीणा (जिला उपाध्यक्ष) (कांग्रेस पार्टी का काम किया है.)
4. श्री मूलचंद रावत (वरिष्ठ भाजपा नेता) (कांग्रेस पार्टी का काम किया है.)
5. श्रीमती रीना मीणा (जनपद अध्यक्ष) (दिग्विजय सिंह के सामने सदस्यता ली है.)
6. श्री धर्मेन्द्र मीणा (पूर्व जिला उपाध्यक्ष) (कांग्रेस पार्टी का काम किया है.)
7. श्री मुकेश सुमन (नगर मंत्री भाजपा) (बीएसपी पार्टी का काम किया है.)
8. श्री कपिल गुप्ता (जिला उपाध्यक्ष भा.ज.यु.मो.) (बीएसपी पार्टी का काम किया है.)
9. श्री महावीर सुमन (जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा) (दिग्विजय सिंह के सामने सदस्यता ली है.)
10. श्री रामस्वरूप वैष्णव (पूर्व पार्षद भाजपा) (दिग्विजय सिंह के सामने सदस्यता ली है.)
11. श्री महावीर मीणा (पूर्व जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा) (कांग्रेस पार्टी का काम किया है.

ये भी पढ़ें- ‘CM साहब, डिंडोरी SP मेरा रिश्तेदार इनको डालो लूप लाइन में’.. नेता प्रतिपक्ष ने क्यों की ये डिमांड

    follow google newsfollow whatsapp