केपी सिंह की गढ़ी के सामने से गुजर रहा था BJP प्रत्याशी का काफिला, तभी हो गया बवाल

प्रमोद भार्गव

12 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 12 2023 10:02 AM)

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव बेहद दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है. इस दौरान शिवपुरी के पिछोर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जिसमें पिछोर से भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी और केपी सिंह के समर्थक आमने-सामने आ गए हैं.

mptak
follow google news

MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव बेहद दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है. इस दौरान शिवपुरी के पिछोर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जिसमें पिछोर से भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी और केपी सिंह के समर्थक आमने-सामने आ गए हैं और दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ है. इसमें कुछ लोग घायल हुए हैं. वहीं करीब एक दर्जन से अधिक वाहनों से तोड़फोड़ की गई है.

यह भी पढ़ें...

यह घटना भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी की रैली में जनसंपर्क के दौरान हुई है. प्रीतम लोधी अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क के लिए निकले थे. इस दौरान वह केपी सिंह की गढ़ी के सामने से समर्थकों के साथ निकले, यहां पर केपी सिंह के समर्थक भी आ गए और तनातनी हो गई दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया. भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी के काफिले पर पत्थर किया गया है.

बीजेपी प्रत्याशी प्रीतम लोधी का गुजर रहा था काफिला

बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों से पथराव हुआ है. दरअसल जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक, पिछोर में कांग्रेस नेता केपी सिंह के घर गढ़ी सामने से भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी का काफिला गुजर रहा था. वह जनसंपर्क कर रहे थे, इसी दौरान जैसे ही काफिला केपी सिंह की गढ़ी के पास पहुंचा, दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया. इसमें प्रीतम लोधी के काफिले की गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा है.

ये भी पढ़ें: फलौदी सट्टा बाजार के अनुमान ने बदल दी चुनावों की दिशा, जानें एमपी में बनेगी किसकी सरकार

चल गई गोली, एक आदमी को लगा छर्रा, पुलिस पहुंची

बताया जा रहा है कि इस दौरान गोली भी चली और एक व्यक्ति की कलाई को छूते हुए निकल गई. अभी तक यह नहीं पता चलता है की गोली प्रीतम लोधी के समर्थकों ने चलाई या केपी सिंह के समर्थकों ने. हालांकि स्पष्ट तो यह भी नहीं है कि इस काफिले में प्रीतम लोधी मौजूद थे या नहीं. बता दें कि बवाल के बाद मौके पर शिवपुरी से भारी पुलिस बल मौके पर भेजा गया है.

अब तक पिछोर से चुनाव लड़ने वाले केपी सिंह इस बार शिवपुरी से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि बीजेपी के प्रत्याशी प्रीतम लोधी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी को उन्हीं का आदमी बताया जा रहा है. यहां पर स्थिति काफी तनाव पूर्ण बनी हुई है.

    follow google newsfollow whatsapp