CM शिवराज ने चुनाव से पहले अतिथि विद्वानों के लिए लगा दी घोषणाओं की झड़ी, दे दी ये बड़ी सौगात

एमपी तक

11 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 11 2023 11:22 AM)

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों (Vidhansabha Chunav) से पहले सीएम शिवराज (CM Shivraj) लगातार चुनावी तैयारियों में लगे हुये हैं. यही कारण है कि सीएम शिवराज हर रोज कोई न कोई बड़ी घोषणा कर रहे हैं. आज भी सीएम हाउस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान CM शिवराज ने आज शासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत […]

Shivraj Singh Chauhan Madhya Pradesh Bhopal BJP fourth list released BJP released the fourth list of MP Assembly candidates MP High Profile Seats

Shivraj Singh Chauhan Madhya Pradesh Bhopal BJP fourth list released BJP released the fourth list of MP Assembly candidates MP High Profile Seats

follow google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों (Vidhansabha Chunav) से पहले सीएम शिवराज (CM Shivraj) लगातार चुनावी तैयारियों में लगे हुये हैं. यही कारण है कि सीएम शिवराज हर रोज कोई न कोई बड़ी घोषणा कर रहे हैं. आज भी सीएम हाउस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान CM शिवराज ने आज शासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत अतिथि विद्वानों के लिए घोषणाओं की झड़ी लगा दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिथि शिक्षकों के जीवन से दुख दूर होने वाला है.

यह भी पढ़ें...

सीएम शिवराज ने मंच से घोषणा करते हुये कहा, “सभी शासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत अतिथि विद्वानों को कार्यदिवस की बजाय मासिक वेतन दिया जाएगा और वह 50 हजार रुपये तक होगा. यानि की कार्य के अनुभव के हिसाब से वेतनमान दिया जाएगा. इसके पहले दिन के हिसाब से वेतन दिया जाता था. इसके अलावा शासकीय सेवकों के समान ही अतिथि शिक्षकों को भी अवकाश दिया जाएगा. शासकीय सेवकों के समान अवकाश की सुविधा भी मिलेगी.”

अब मनमर्जी की चुन सकेंगे जगह

‘एक अकादमिक सत्र में अपने महाविद्यालय के स्थान पर आप जो चाहेंगे आपके आसपास महाविद्यालय में स्थानांतरण की सुविधा भी दी जाएगी. फालेन आउट अतिथि विद्वानों को भी फिर से रिक्त पदों पर आमंत्रित देंगे.’

शासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत अतिथि विद्वान लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर राजधानी भोपाल समेत जिला मुख्यालयों पर आंदोलन कर चुके है. यही कारण है कि चुनाव से ऐन वक्त पहले मिडिल स्कूलों के अतिथि विद्वानों को लेकर घोषणा और अब महाविद्यालयों में कार्यरत विद्वानों के पक्ष में घोषणा हुई है. जिसमें सीएम शिवराज ने जी भरकर घोषणाओं की झड़ी लगा दी है. अब महाविद्यालयों विद्वानों को अपने घर के पांस ही ट्रांसफर दिया  जा सकेगा. या वे चाहें तो अपनी मर्जी के अनुसार ट्रांसफर ले सकते हैं.

MPPSC में मिलेगा 25 फीसदी आरक्षण

अब अतिथि विद्वानों को व्याख्याताओं के लिए पीएससी की परीक्षा में संशोधित कर 25 प्रतिशत पद आरक्षित किए जाएंगे. अतिथि विद्वानों को अभी प्रतिवर्ष 4 और अधिकतम 20 अतिरिक्त अंक दिए जाते हैं, और पेपर 900 नंबर का होता है. इसको बढ़ाकर अधिकतम 10 प्रतिशत तक अंक दिए जाएंगे इसकी व्यवस्था की जाएगी. ‘

ITI के गेस्ट लेक्चरर को दी बड़ी सौगात

चुनावी साल होने के कारण प्रदेश भर के अतिथि वक्ताओं शिक्षकों और विद्वानों को लेकर सरकार ने अपनी झोली खोल दी है. सीएम शिवराज ने घोषणा करते हुये कहा अब कोई भी अतिथि विद्वान, व्याख्याता जो लगातार पढ़ाने का कार्य कर रहा है, उसको बाहर नहीं किया जाएगा. हम यह व्यवस्था बनाएंगे कि फालेन आउट की नौबत न आए, हम लगातार कार्य करते रहें. आईटीआई अतिथि प्रवक्ताओं का मानदेय बढ़ाकर ₹20 हजार किया जाएगा.

सीएम शिवराज ने मंच से जताया महाकाल का आभार

सीएम शिवराज ने मंच से बताया कि पानी के अभाव के कारण फसलें सूखने लगी थीं, कई जगह पर खेतों में दरारें पड़ गई थीं, किसानों के चेहरे मुरझा थे. भारी संकट आन पड़ा था. तब महाकाल महाराज के चरणों में प्रार्थना की थी, हमने काल महाराज प्रदेश में त्राहि त्राहि मची है. पानी की कमी के कारण कई संकट उत्पन्न हो गए थे. बिजली की मांग और पूर्ति में भी भारी गैप आ गया था. महाराज से यही प्रार्थना की थी कृपा की वर्षा कर दो शुभ रात्रि हो जाए ऐसी वर्षा हो जाए. हमारे खेतों में फैसले बच जाए. महाकाल महाराज से यही प्रार्थना की थी की वर्षा कर दो महाराज. सच्चे हृदय से यदि प्रार्थना की प्रार्थना स्वीकार होती है तो वह स्वीकार जरूर होती है.

    follow google newsfollow whatsapp