MP Elections: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से पूछा- जय-वीरू कौन थे? पब्लिक बोली- चोर…

योगीतारा दूसरे

02 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 2 2023 10:07 AM)

MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में चुनावी घमासान मचा हुआ है. नेताओं की बयानबाजी भी तल्ख हो रही हैं. एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चरम पर है. भाजपा प्रत्याशी श्रीकांत चतुर्वेदी के समर्थन में चुनावी सभा करने मैहर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अंदाज देखने लायक था. उन्होंने भाषण के दरमियान पूछा, ‘जय-वीरू कौन […]

jyotiraditya_scindhia , ayodhya , ram mandir, mp news, up news

jyotiraditya_scindhia , ayodhya , ram mandir, mp news, up news

follow google news

MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में चुनावी घमासान मचा हुआ है. नेताओं की बयानबाजी भी तल्ख हो रही हैं. एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चरम पर है. भाजपा प्रत्याशी श्रीकांत चतुर्वेदी के समर्थन में चुनावी सभा करने मैहर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अंदाज देखने लायक था. उन्होंने भाषण के दरमियान पूछा, ‘जय-वीरू कौन थे तो पब्लिक कहा वह चोर थे.’

यह भी पढ़ें...

दरअसल, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को जय-वीरू की जोड़ी बताया था. अब इस बयान को भाजपा ने मुद्दा बना लिया है. एक पूर्व मुख्यमंत्री ने दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री को पॉवर ऑफ अटर्नी दे दी है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘दूसरी तरफ घमासान चल रहा है. उन्होंने कहा कि एक पूर्व मुख्यमंत्री दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री को पब्लिक से गाली खाने की पॉवर ऑफ अटर्नी दे दी है. ज्योतिरादित्य ने कहा कहानी का यही अंत नहीं होता…’ ‘वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा टिकट से संतुष्ट नहीं हो तो जाओ दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री के कपड़े फाड़ो.’

जय-वीरू कौन थे?

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में आकर कांग्रेस के महासचिव ने कहा कि ये जोड़ी जय-वीरू की है. उन्होंने पब्लिक से पूछा कि कितने लोगों ने शोले देखी है. शोले में जय-वीरू का क्या रोल था. इस पर पब्लिक की तरफ से आवाज आई चोर थे. पब्लिक है सब जानती है. सिंधिया ने कहा, ‘फ़िल्म अभिनेता अशोक कुमार का एक गीत याद आता है, ये पब्लिक है सब जानती है… अजी अंदर क्या है… बाहर क्या है सब पहचानती है’

सिंधिया मंच से खेलने लगे KBC

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंच से ही KBC खेलने लगे. उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन का सीरियल सबने देखा होगा. उसका नाम है कौन बनेगा करोड़पति. यही कांग्रेस का पिक्चर है. हम कहते हैं किसान बनेगा करोड़पति. कांग्रेस कहती है नेता बनेगा करोड़पति.

ये भी पढ़ें: मुश्किल में फंसी सिंधिया की समर्थक इमरती देवी, निर्वाचन आयोग में दर्ज हुई शिकायत

जानिए मैहर का चुनावी गणित

मैहर जिले की मैहर विधानसभा क्षेत्र जो अनारक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 234434 मतदाता थे, उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार नारायण त्रिपाठी को 54877 वोट देकर जीत दिलाई थी. जबकि कांग्रेस उम्मीदवार श्रीकांत चतुर्वेदी को 51893 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 2984 वोटों से चुनाव हार गए थे. इस बार यही श्रीकांत चतुर्वेदी बीजेपी के साथ हैं और नारायण त्रिपाठी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं.

ये भी पढ़ें: नाराज नेता को समझा रहे थे ज्योतिरादित्य सिंधिया, तभी हेलीपैड के पास जो हुआ सब देख रह गए हैरान

इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में मैहर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नारायण प्रसाद ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 48306 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रमेश प्रसाद को 41331 वोट मिल पाए थे, और वह 6975 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.

    follow google newsfollow whatsapp