Bhopal: कांग्रेस पर जमकर बरसे गृहमंत्री अमित शाह, कौरवों से कर दी विपक्ष की तुलना

रवीशपाल सिंह

• 03:26 PM • 25 Feb 2024

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, हमारे देश का लोकतंत्र चार नासूर जातिवाद, परिवारवाद, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार के बीच फंसा रहा. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं.

amit shah, amit shah madhya pradesh visit, Shah in Bhopal, Amit Shah Bhopal Visit, Prabuddha Jan Sammelan, Amit Shah MP Visit, Amit Shah in Bhopal, Amit Shah in MP, Amit shah, Union Home Minister, Bhopal News, hopal Latest News, Bhopal Samachar, MP News

amit shah, amit shah madhya pradesh visit, Shah in Bhopal, Amit Shah Bhopal Visit, Prabuddha Jan Sammelan, Amit Shah MP Visit, Amit Shah in Bhopal, Amit Shah in MP, Amit shah, Union Home Minister, Bhopal News, hopal Latest News, Bhopal Samachar, MP News

follow google news

Amit Shah In Bhopal: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मध्य प्रदेश के दौरे पर थे. ग्वालियर और खजुराहो में बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के बाद वे शाम को भोपाल (bhopal) पहुंचे. भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में शाह ने वृहद प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं, वहीं विपक्षी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

यह भी पढ़ें...

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, हमारे देश का लोकतंत्र चार नासूर जातिवाद, परिवारवाद, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार के बीच फंसा रहा. मोदी जी ने 10 साल के अंदर ही इन चारों नासूरों को नष्ट कर पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस की स्थापना की.

कौरवों से की विपक्ष की तुलना

विपक्ष पर हमला करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आज दो खेमे खड़े हैं, जैसे महाभारत के युद्ध में दो खेमे खड़े थे. एक ओर पांडवों का खेमा था और दूसरी ओर कौरवों का. ऐसे ही एक और मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा देश भक्तों की टोली जैसी पार्टी खड़ी है वहीं और ओर सात परिवारवादी पार्टियों का घमंडिया गठबंधन खड़ा है.

पीएम मोदी की उपलब्धियां गिनवाईं

पीएम मोदी की उपलब्धियां गिनवाते हुए अमित शाह ने कहा, “मोदी जी की गारंटी है कि तीसरा टर्म मिल गया तो देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएगा. मोदी जी ने देश को भ्रष्टाचार से मुक्ति दी है. मोदी जी ने नया संसद भवन बनाया. 2014 से लेकर 2024 दस साल संकल्प पूरा करने का साल है. अनुच्छेद 370 हटाया. देश में दो ध्वज नहीं हो सकते, दो संविधान नहीं हो सकते. आज हमारा कश्मीर भारत के जन्माष्टमी मनाई जा रही है.”

भ्रष्टाचार करके 10 साल शासन किया

कांग्रेस को घेरते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “पहले आकाश पाताल सब जगह भ्रष्टाचार कर के 10 साल उन्होंने शासन किया. पहले लोग बम धमाके कर के चले जाते थे उनके पेट का पानी नहीं हिलता था. भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र है. हम ऐसी पार्टी चुनें, जिसने जो कहा हो वो पूरा करे. बीजेपी ने जो कहा है वो पूरा किया है. हमारी नीतियों में भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण को ख़त्म करने की नीति है.”

ये भी पढ़ें: BJP कार्यकर्ताओं के कान में कौन सा मंत्र फूंक गए गृह मंत्री अमित शाह? पूर्व मंत्री ने किया खुलासा

    follow google newsfollow whatsapp