मोहन के मंत्री बनने बनने के बाद बदल गए कैलाश विजयवर्गीय के तेवर? नई टीम के बारे में कही ये बात

एमपी तक

• 03:28 AM • 26 Dec 2023

मंत्री बनने के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने मोहन यादव की नई टीम के बारे में बयान दिया है, आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा.

Kailash Vijayvargiya's attitude changed after becoming minister, MP New Cabinet, Madhya Pradesh, Madhya Pradesh cabinet expansion, Mohan Yadav, Madhya Pradesh chief minister,

Kailash Vijayvargiya's attitude changed after becoming minister, MP New Cabinet, Madhya Pradesh, Madhya Pradesh cabinet expansion, Mohan Yadav, Madhya Pradesh chief minister,

follow google news

Madhya Pradesh Cabinet: मध्य प्रदेश में सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) के मंत्रिमंडल का गठन हो चुका है. मध्य प्रदेश के कैबिनेट में कई दिग्गजों का पत्ता काटा गया है, वहीं कई नए चेहरों को शामिल किया गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर-1 से विधायक कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) को भी कैबिनेट में जगह दी गई है. मंत्री बनने के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने मोहन यादव की नई टीम के बारे में बयान दिया है, आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा.

यह भी पढ़ें...

कैबिनेट विस्तार पर मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “इस टीम में टेस्ट मैच के साथ-साथ टी-20 खिलाड़ी भी हैं और इसलिए यह बहुत संतुलित टीम है.” मंत्री बनने के बाद उन्होंने कहा कि मोहन जी के नेतृत्व में हम मध्य प्रदेश का विकास करेंगे.

सबसे पहले ली शपथ

मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले 28 मंत्रियों में 18 कैबिनेट, 4 राज्यमंत्री और 6 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. मोहन कैबिनेट (Mohan Cabinet) के 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है, जिनमें सबसे पहले कैलाश विजयवर्गीय समेत 5 विधायकों को शपथ दिलाई गई.

मंत्री बनने के बाद कैलाश विजयवर्गीय

कैलाश विजयवर्गीय खुद कई बार कहते हुए नजर आते हैं कि वे बड़े नेता हैं. सीएम फेस का ऐलान नहीं होने तक वे सीएम पद की रेस में भी शामिल माने जा रहे थे, लेकिन अब वे मोहन कैबिनेट में शामिल हो गए हैं. मंत्री बनने के बाद उन्होंने कहा कि मोहन जी के नेतृत्व में हम मध्य प्रदेश का विकास करेंगे. विजयवर्गीय ने कहा कि मोदी जी का आशीर्वाद है, क्योंकि डबल इंजन की सरकार जिस तरह से काम कर रही है. मोदी जी जिस प्रकार हर चीज को बारीकी से देखते हैं, हमें उनके मार्गदर्शन का लाभ मिलेगा. मध्य प्रदेश बहुत तेज गति से कार्य करेगा, ये हमें विश्वास है.

किसे मिलेगा कौन सा मंत्रालय?

मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले 28 मंत्रियों में 18 कैबिनेट, 4 राज्यमंत्री और 6 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. राज्यपाल ने सभी को मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. हालांकि अभी विभागों और मंत्रालयों का बंटवारा नहीं किया गया है. किसे कौन सा मंत्रालय सौंपा जाएगा, इस पर सस्पेंस बरकरार है.

ये भी पढ़ें: मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने पर छलका गोपाल भार्गव का दर्द! बताया खाली समय में करेंगे ये काम

    follow google newsfollow whatsapp