‘मामा के घर’ पर किसकी नजर? क्या CM मोहन यादव खाली कराएंगे शिवराज का बंगला?

हेमेंदर शर्मा

26 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 26 2024 7:44 AM)

Shivraj Singh Chauhan News: शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद ही सीएम आवास (CM House) खाली कर दिया, अब उनका एड्रेस बदल चुका है. लेकिन पूर्व सीएम शिवराज के नए आवास ‘मामा का घर’ (Mama Ka Ghar) पर खतरा मंडरा रहा है.

Shivraj Singh Chauhan, Shivraj Singh , Shivraj Singh bangla, mang singhar, umang singhar letter to cm mohan, allot shivraj home to him,

Shivraj Singh Chauhan, Shivraj Singh , Shivraj Singh bangla, mang singhar, umang singhar letter to cm mohan, allot shivraj home to him,

follow google news

Shivraj Singh Chauhan News: शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद ही सीएम आवास (CM House) खाली कर दिया, अब उनका एड्रेस बदल चुका है. लेकिन पूर्व सीएम शिवराज के नए आवास ‘मामा का घर’ (Mama Ka Ghar) पर खतरा मंडरा रहा है. दरअसल, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने सीएम मोहन यादव को पत्र लिखकर शिवराज सिंह चौहान के B-9 बंगले को अपने नाम अलॉट कराने की मांग की है.

यह भी पढ़ें...

उमंग सिंघार ने सीएम मोहन यादव को पत्र लिखकर बतौर नेता प्रतिपक्ष अपने लिए भोपाल में 74 बंगला स्थित बी-9 आवास मांगा है. उमंग सिंघार ने हवाला दिया कि उनकी बचपन की यादें इस बंगले से जुड़ी हुई हैं. चूंकि उनकी बुआ जमुना देवी जो नेता प्रतिपक्ष रही थीं, वे यहां रहती थीं. उमंग सिंघार ने लिखा कि नेता प्रतिपक्ष होने के नाते मुझे यह शासकीय आवास आवंटित करने का कष्ट करें.

‘मामा का घर’

27 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास छोड़ने के बाद शिवराज सिंह चौहान 74 बंगले स्थित बी-8 बंगले में शिफ्ट हुए थे. मुख्यमंत्री रहते हुए शिवराज सिंह चौहान ने B-9 बंगला अपने नाम अलॉट करवा दिया था. इससे लगा हुआ B-8 बंगला भी शिवराज सिंह चौहान ने 2018 से पहले अपने नाम अलॉट करवा दिया था और यहां से किरार समाज का ऑफिस चलता था. अब इन दोनों बंगलों को जोड़कर एक बंगला बना दिया गया है. इसका नाम रखा गया है ‘मामा का घर’, शिवराज सिंह चौहान इसी घर में रहते हैं.

क्या शिवराज खाली करेंगे बंगला?

दरअसल, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को अभी तक कोई आधिकारिक आवास आवंटित नहीं किया गया है. मकान आवंटित होने से पहले ही सिंघार ने बी-9 बंगले की डिमांड की है. 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास छोड़ने के बाद शिवराज सिंह चौहान 74 बंगले स्थित बी-8 बंगले में शिफ्ट हुए थे. वे 2018 में कमलनाथ सरकार बनने के बाद भी इसी बंगले में रहते थे. सवाल ये है कि शिवराज सिंह चौहान के नाम 2 बंगले अलॉट हैं, तो क्या इनमें से एक बंगला खाली कराया जाएगा या नहीं?

ये भी पढ़ें: VIDEO: सीएम मोहन यादव ने पूर्व CM शिवराज की तोड़ दी ये परंपरा, होने लगी बड़ी चर्चा

    follow google newsfollow whatsapp