दीनदयाल रसोई योजना में अब नहीं मिलेगी ‘मामा की थाली’, जानें शिवराज कैबिनेट के अहम फैसले

रवीशपाल सिंह

• 09:07 AM • 28 Jun 2023

mp news: शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट ने फैसला लिया है कि अब से मध्यप्रदेश में पं. दीनदयाल रसोई योजना में लोगों को मामा की थाली नहीं मिलेगी. पहले इसे लेकर प्रस्ताव कैबिनेट में भेजा गया था लेकिन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दीनदयाल रसोई के नाम और उसके प्रारूप के साथ किसी भी तरह […]

Chief Minister Seekho Kamao Yojna launched know the answers to all the questions related to the scheme

Chief Minister Seekho Kamao Yojna launched know the answers to all the questions related to the scheme

follow google news

mp news: शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट ने फैसला लिया है कि अब से मध्यप्रदेश में पं. दीनदयाल रसोई योजना में लोगों को मामा की थाली नहीं मिलेगी. पहले इसे लेकर प्रस्ताव कैबिनेट में भेजा गया था लेकिन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दीनदयाल रसोई के नाम और उसके प्रारूप के साथ किसी भी तरह का बदलाव करने से इनकार कर दिया है. इस थाली की कीमत 5 रुपए रखी गई है. अब तक यह थाली 10 रुपए में मिला करती थी. यानी पहले से भी अब 5 रुपए कम कर दिए और क्वालिटी को पहले से अधिक उम्दा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें...

दीनदयाल रसोई पूरे मध्यप्रदेश में फेमस है और इसे सीएम शिवराज सिंह चौहान के इनेशिएटिव के रूप में देखा जाता रहा है. जरूरतमंदों के साथ-साथ कॉलेज हॉस्टल में रहने और पढ़ने वाले स्टूडेंट भी कई बार इस रसोई की मदद से भोजन करते हैं. जिससे उनको सस्ता भोजन उपलब्ध हो जाता है.

कैबिनेट बैठक में बुधवार को प्रदेश में 6 नए मेडिकल कॉलेज खोलने को भी मंजूरी दी गई है. इसके साथ ही खरगोन, धार, भिंड, बालाघाट, टीकमगढ़ और सीधी में मेडिकल कॉलेज खोले जाने का निर्णय लिया गया है. वहीं सरकारी कर्मचारियों के तबादले की अंतिम तारीख 30 जून से बढ़ाकर 7 जुलाई कर दी है. अब मध्यप्रदेश में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर 7 जुलाई तक हो सकेंगे.

ये फैसले भी लिए गए
– प्रदेश में 15 जुलाई से 15 अगस्त तक विकास पर्व मनाया जाएगा.
– माइक्रो इरिगेशन में राष्ट्रीय अवार्ड मिलने पर कैबिनेट ने सीएम को बधाई दी.
– 10 जुलाई को लाड़ली बहना योजना की दूसरी किश्त बहनों के खातों में पहुंचाई जाएगी. इसे लेकर एक बार फिर से लाड़ली बहना योजना का कार्यक्रम पहले की तरह ही किया जाएगा.
– मुख्यमंत्री सीखो – कमाओ योजना की शुरुआत भी जुलाई के पहले हफ्ते में कर दी जाएगी.
– केले की फसल नष्ट होने पर अब पहले से दो गुना मुआवजा राशि दी जाएगी.
– 24000 करोड़ रुपए की विद्युत सब्सिडी को स्वीकृति दी गई.
– 33 नवीन सीएम राइज स्कूल निर्माण के लिए 1335 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई.

ये भी पढ़ें- ओपिनियन पोल: मध्य प्रदेश में सीएम फेस के रूप में 37 फ़ीसदी की पसंद शिवराज, जानें कमलनाथ को मिले कितने वोट

    follow google newsfollow whatsapp