बजट के दौरान विपक्ष मांग रहा था मंत्री सारंग का इस्तीफा और वो लगाते रहे ठहाके, क्या रहा CM मोहन का रिएक्शन?

एमपी तक

03 Jul 2024 (अपडेटेड: Jul 3 2024 1:39 PM)

MP Budget 2024 : मध्य प्रदेश विधानसभा में मोहन सरकार का पहला पूर्णकालिक बजट प्रस्तुत किया जा रहा है. इस दौरान कांग्रेस की तरफ से लगातार नर्सिंग घोटाले को लेकर मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है.

विपक्ष के विरोध के बीच ठहाके लगाते मंत्री विश्वास सारंग
follow google news

MP Budget 2024 : मध्य प्रदेश विधानसभा में मोहन सरकार का पहला पूर्णकालिक बजट प्रस्तुत किया जा रहा है. इस दौरान कांग्रेस की तरफ से लगातार नर्सिंग घोटाले को लेकर मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है. इस दौरान विधानसभा में हंगामा देखने को मिल रहा है. काफी शोर-शराबे के बीच वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश कर रहे हैं. इस दौरान मंत्री विश्वास सारंग खुद के खिलाफ हो रहे विरोध को देख हंसते नजर आ रहे हैं. 

यह भी पढ़ें...

दरअसल नर्सिंग घोटाले को लेकर विपक्ष बजट सत्र के पहले दिन से ही मंत्री विपक्ष हमलावर है. आज प्रस्तुत हो रहे बजट में शुरूआत से ही विश्वास सारंग के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है. आपको बता दें नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सीएम मोहन यादव से भ्रष्टाचारी मंत्री को अपने साथ से हटाने की बात कह रहे हैं. कांग्रेस के इतने विरोध के बाद भी वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने अपना भाषण नहीं रोका और वे लगातार बजट पढ़ते रहे. 

मंत्री सारंग को बर्खास्त करने की मांग

मोहन सरकार का पहला पूर्ण कालिक बजट भारी शोर शराबे के बीच पढ़ा जा रहा है. इस दौरान विपक्ष आरोप लगा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा उनका माइक बंद किया जा रहा है. आपको बता दें कि कांग्रेस विधायक लगातार आरोप लगा रहे हैं कि पिछले कार्यकाल में कई परमीशन गलत तरीके से दी गई हैं. जिसका खामियाजा युवाओं को भुगतना पड़ रहा है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार विधानसभा में सीएम मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से विश्वास सारंग को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. आपको बता दें विरोध को देखते हुए विपक्ष का माइक लगातार बंद चालू किया जा रहा है.

नरेंद्र सिंह तोमर ने विपक्ष को हंगामा करने से रोका

विधानसभा में लगातार हो रहे विरोध को देखते हुए स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने हंगामा कर रहे विपक्ष को ऐसा करने से मना किया,. उन्होंने कहा, 'विपक्ष से अनुरोध है कि यह बजट सत्र है. आप लोग अपने आसन पर बैठ जाएं. कार्यवाही को चलाने में सहयोग करें. आपको आपकी बात रखने का अवसर मिलेगा. कल भी अवसर मिला था. सदन को बाधित करना उल्लेखनीय कार्य नहीं होता. 

ये भी पढ़ें: MP Budget 2024 LIVE: वित्त मंत्री देवड़ा विपक्ष के जबर्दस्त विरोध के बावजूद नहीं रोका बजट भाषण, विजयवर्गीय बोले- छा गए देवड़ा जी

    follow google newsfollow whatsapp