BJP से क्यों तौबा कर रहे लोग, 40 नेताओं ने क्यों छोड़ दी पार्टी और थामा कांग्रेस का हाथ? जानें

रवीशपाल सिंह

12 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 12 2023 12:38 PM)

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी नेताओं का लगातार पार्टी से होता मोहभंग सत्तारूढ़ दल के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. ऐसा कोई हफ्ता नहीं जा रहा जब भाजपा से कोई नेता कांग्रेस में नहीं जा रहा हो. ऐसे नेताओं की संख्या 40 के पार पहुंच गई है जो […]

MP Election BJP AFFECTED PARTY LEADERS LEAVING Join Congress MP POLLS

MP Election BJP AFFECTED PARTY LEADERS LEAVING Join Congress MP POLLS

follow google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी नेताओं का लगातार पार्टी से होता मोहभंग सत्तारूढ़ दल के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. ऐसा कोई हफ्ता नहीं जा रहा जब भाजपा से कोई नेता कांग्रेस में नहीं जा रहा हो. ऐसे नेताओं की संख्या 40 के पार पहुंच गई है जो आगामी चुनाव में बीजेपी के लिए अच्छे संकेत तो नहीं ही हैं.

यह भी पढ़ें...

इस साल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत बीजेपी के सभी दिग्गज एमपी के लगातार दौरा कर रहे हैं, लेकिन पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा जैसे बड़े नामों के लगातार दौरे और कार्यक्रमों के बावजूद बीजेपी में नेताओं का पार्टी छोड़ कर कांग्रेस ज्वाइन करने का सिलसिला नहीं रुक रहा है. इसमें ताज़ा नाम है नर्मदापुरम इलाके के कद्दावर नेता और दो बार के भाजपा विधायक गिरिजाशंकर शर्मा का जो भाजपा के स्थानीय विधायक और पूर्व विधानसभा स्पीकर सीताशरण शर्मा के सगे भाई हैं.

गिरिजाशंकर ने पार्टी छोड़ने के पीछे पार्टी में वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी को बड़ी वजह बताया. गिरिजाशंकर शर्मा ही नहीं, बीजेपी के कई दिग्गज नेता इस चुनावी साल में पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं. बीजेपी से अब तक करीब 40 छोटे बड़े नेताओं ने इस्तीफा देकर कांग्रेस की सदस्यता ले ली है.

ये भी पढ़ें: कौन हैं पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा? जिन्होंने BJP को दिया चुनाव से पहले बड़ा झटका

संवादहीनता है बड़ी वजह

एमपी में बीजेपी की लम्बे समय से सरकार है लेकिन जिस तेज़ी से नेता पार्टी छोड़ रहे हैं. उससे बीजेपी की स्थिति कर्नाटक जैसी ही दिखने लगी है, जहां चुनाव से पहले नेताओं में बीजेपी छोड़ने की होड़ लग गई थी. बीजेपी में मची इस भगदड़ के लिए बीजेपी नेता पार्टी की हालिया स्थिति और वरिष्ठ नेताओं का कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ संवादहीनता को बड़ी वजह बताते हैं.

ये भी पढ़ें: जन आशीर्वाद यात्रा में नहीं बुलाए जाने पर फूटा उमा भारती का गुस्सा

बीजेपी में मची भगदड़ का फायदा कांग्रेस को

बता दें कि लगातार बीजेपी छोड़ते नेताओं के चलते चुनाव के ठीक पहले जहां एक तरफ कांग्रेस ने मनोवैज्ञानिक रुप से बढ़त बना ली है. वहीं इन नेताओं के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं के चले जाने से कैडर वाली पार्टी कहे जाने वाली बीजेपी के सामने संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. इसके अलावा जो नेता कांग्रेस में शामिल हुए हैं, उनका भी क्षेत्र में प्रभाव है ऐसे में बीजेपी के वोट भी उन नेताओं के साथ शिफ्ट होने का खतरा बढ़ गया है. वहीं, बीजेपी के अंदर मची इस भगदड़ से सबसे ज्यादा फायदा कांग्रेस को हो रहा है.

ये भी पढ़ें: BJP को चुनाव के पहले फिर लगा झटका, अब इस पूर्व विधायक ने थामा कांग्रेस का दामन

कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा- “बीजेपी नेताओं को भी अब दिखने लगा है कि वहां अब उनकी पूछ नहीं इसलिए वो उस पार्टी में शामिल हो रहे है जो देश की सबसे पुरानी और सेक्युलर पार्टी है.”

भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले प्रमुख नेता

1. आदिवासी नेता और पूर्व सांसद माखन सिंह सोलंकी (बड़वानी)
2. सेवड़ा के पूर्व विधायक राधेलाल बघेल
3. जनसंघ के संस्थापक सदस्य और पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के पुत्र दीपक जोशी (हाटपिपलिया).
4. मुख्यमंत्री के गृह जिले सीहोर की आष्टा विधानसभा के जिला पंचायत सदस्य कमल सिंह चौहान ने भी कांग्रेस ज्वॉइन किया.
5. पूर्व विधायक राव देशराज सिंह जी के बेटे यादवेंद्र सिंह यादव (अशोक नगर)
6. पूर्व सांसद कंकर मुंजारे की पत्नी पूर्व विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष अनुभा मुंजारे और उनके बेटे ने भी कांग्रेस ज्वाइन की.
7. पूर्व मंत्री सतना के बड़े अल्पसंख्यक नेता सईद अहमद ने कांग्रेस जॉइन की.
8. नरयावली विधायक प्रदीप लारिया के भाई हेमंत लारिया ने कांग्रेस ज्वाइन की.
9. हरदा में मंत्री कमल पटेल के सहयोगी रहे दीपक सारण ने भी कांग्रेस ज्वाइन की.
10. मध्य प्रदेश दुग्ध संघ और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एम्बेसडर रही प्रसिद्ध पर्वतारोही मेघा परमार ने भी कमलनाथ जी के नेतृत्व में विश्वास जताया और छिंदवाड़ा में कांग्रेस में शामिल हुई. मेघा मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के गृह ज़िले सीहोर के इच्छावर विधानसभा के गांव भोजनगर की निवासी है.
11 – नीतू परमार नगर पालिका अध्यक्ष मुल्ताई बैतूल
12. पंकज लोधा, धार
13. समंदर पटेल, नीमच
14. अजुम रहबर, इंदौर
15. रोशनी यादव निवाड़ी
16. बैजनाथ सिंह यादव, शिवपुरी
17. वेदांती त्रिपाठी,
18. नितिन दुबे पत्रकार, सीहोर
19. ध्रुव प्रताप सिंह, विजयराघौगढ़, कटनी
20. मलखान सिंह, भिंड
21. अवधेश नायक, दतिया
22. शुभांगना राने, धार
23. नीरज शर्मा, सुरखी सागर
24. जितेन्द्र जैन गोटू,
25. राजकुमार धनौरा सुरखी
26. राजू दांगी, दतिया
27. देवराज बागरी, सतना
28. वंदना बाग़री, सतना
29. शंकर महतो, बहोरीबंद (कटनी)
30. बजरंग सेना
→ रघुनंदन शर्मा
→ रामशंकर मिश्रा
→ अरुण पाठक
→ उर्मिला मराठा
→ अम्बरीश राय
→ राजेन्द्र सिंह मुरावर
→ रणवीर पटैरिया

31 -भंवर सिंह शेखावत पूर्व विधायक भाजपा, जिला धार
32 -चंद्रभूषण सिंह बुंदेला उर्फ गुड्डू राजा जिला सागर, दो बार झांसी से सांसद रहे सुजान सिंह बुंदेला के पुत्र
33 -वीरेंद्र रघुवंशी भाजपा विधायक कोलारस जिला शिवपुरी
34 -छेदीलाल पांडे शिवम पांडे कटनी
35 -अरविंद धाकड़ शिवपुरी
36 -सुश्री अंशु रघुवंशी गुना
37 -डॉ केशव यादव भिंड
38 -डॉ आशीष अग्रवाल गोलू, भोपाल भाजपा के पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता के भांजे
39 -महेंद्र प्रताप सिंह नर्मदापुरम
40- गिरिजाशंकर शर्मा, पूर्व विधायक

    follow google newsfollow whatsapp