Chhatarpur bulldozer action: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री फिर चर्चा में, जानें क्यों करने लगे बांग्लादेश और श्रीलंका की बात

लोकेश चौरसिया

23 Aug 2024 (अपडेटेड: Aug 23 2024 7:02 PM)

Chhatarpur bulldozer action: छतरपुर में पुलिस थाने पर पथराव करने वाले और इसके मास्टर माइंड मुख्य आरोपी शहजाद के करोड़ो के मकान को जमीदोंज करने के बाद मामला गरम बना हुआ है. इस मामले में अब बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने भी बयान दिया है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है.

follow google news

Chhatarpur bulldozer action: छतरपुर में पुलिस थाने पर पथराव करने वाले और इसके मास्टर माइंड मुख्य आरोपी शहजाद के करोड़ो के मकान को जमीदोंज करने के बाद मामला गरम बना हुआ है. इस मामले में अब बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने भी बयान दिया है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है.

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पत्थर बाजी पर बयान देते हुए कहा है कि छतरपुर में जो कुछ भी हुआ, वह अशिक्षा का भाव है. जो भी अशिक्षित होता वह विवाद करता है, जो शिक्षित होता है वह संवाद करता है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हाथ जोड़कर कहा कि भारत को बांग्लादेश और श्रीलंका बनाने की कोशिश ना करें, भारत राम का राज्य है, शांति का प्रदेश मध्यप्रदेश है.इसके अलावा अगर आप गलत करोगे तो छत से जुदा हो ही जाओगे.

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के छतरपुर में बीते दिनों हुई पत्थरबाजी की घटना के बाद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसमें बीते दिन मुख्य आरोपी शहजाद के करोड़ो के मकान को पुलिस ने जमीदोज कर दिया. जिसके बाद पुलिस पूरे हाई अलर्ट पर है. इसी को देखते हुए पुलिस बीती शाम कुछ आरोपियों का शहर में जुलूस निकाला तो वहीं आज पूरे शहर भर में पुलिस का पहरा है. धीरेंद्र शास्त्री के बयान को सुनने के लिए वीडियो भी देखें.

ये भी पढ़ें- छतरपुर में हाजी शहजाद की हवेली पर बुलडोजर चलने के बाद पूरे शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा!

    follow google newsfollow whatsapp