नरोत्तम मिश्रा का अब क्या होगा! राज्यसभा की रेस से बाहर होने के बाद क्या बीजेपी देगी कोई बड़ी जिम्मेदारी?

एमपी तक

22 Aug 2024 (अपडेटेड: Aug 22 2024 2:00 PM)

Narottam Mishra: मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और कभी बीजेपी के कद्दावर नेता रहे नरोत्तम मिश्रा को राज्यसभा चुनाव में भी बीजेपी ने मौका नहीं दिया. इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान भी उनको टिकट नहीं दिया गया था. ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या बीजेपी के अंदर उनको साइड लाइन कर दिया गया है.

follow google news

Narottam Mishra: मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और कभी बीजेपी के कद्दावर नेता रहे नरोत्तम मिश्रा को राज्यसभा चुनाव में भी बीजेपी ने मौका नहीं दिया. इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान भी उनको टिकट नहीं दिया गया था. ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या बीजेपी के अंदर उनको साइड लाइन कर दिया गया है.

नरोत्तम मिश्रा को लेकर बीजेपी के अंदर उनके विधानसभा चुनाव हारने के वक्त से ही काफी उथल-पुथल चल रही है. नरोत्तम मिश्रा पहले दतिया सीट से अपना विधानसभा चुनाव हार गए थे. इसके बाद कयास लगाए गए कि पार्टी उनको भोपाल या ग्वालियर संभाग की किसी सीट से लोकसभा चुनाव में मौका दे सकती है.

लेकिन लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने नरोत्तम मिश्रा को टिकट नहीं दिया. इसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि संभवत बीजेपी नरोत्तम मिश्रा को राज्यसभा में भेज सकती है. लेकिन इस बार बीजेपी ने केंद्रीय राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन को मध्यप्रदेश से राज्यसभा में भेजने का निर्णय ले लिया. ऐसे में नरोत्तम मिश्रा का अब बीजेपी में क्या होगा, इसे लेकर सवाल उठने लगे हैं. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या नरोत्तम मिश्रा को बीजेपी ने पूरी तरह से साइडलाइन कर दिया है या फिर कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बीजेपी अभी भी उनको देने को लेकर विचार कर रही है. बहुत जल्द इसे लेकर सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. खबर को विस्तार से जानने के लिए देखें ये वीडियो.

ये भी पढ़ें- सिंधिया ने केपी यादव से 2019 की हार का बदला ले लिया? कांग्रेस की इस पोस्ट के बाद मची खलबली

    follow google newsfollow whatsapp