mptak
Search Icon

Rajgarh: क्यों जीतते-जीतते चुनाव हारे दिग्विजय सिंह? खिलचीपुर विधायक ने किया चौंकाने वाला खुलासा

पंकज शर्मा

ADVERTISEMENT

Rajgarh Loksabha Seat: रोडमल नागर की जीत में खिलचीपुर विधानसभा के विधायक हजार लाल दांगी का अहम योगदान माना जा रहा है. हजारीलाल दांगी ने दिग्विजय सिंह को हराने की कसम खाई थी.

social share
google news

Rajgarh Loksabha Seat: राजगढ़ लोकसभा सीट लगातार सुर्खियों में है. जिस सीट पर कांग्रेस को सबसे ज्यादा जीत की उम्मीद थी, उस पर ही कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम दिग्वजिय सिंह ने राजगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर से उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा है. रोडमल नागर की जीत में खिलचीपुर विधानसभा के विधायक हजार लाल दांगी का अहम योगदान माना जा रहा है. हजारीलाल दांगी ने दिग्विजय सिंह को हराने की कसम खाई थी. देखें पूरी वीडियो रिपोर्ट...

भाजपा विधायक हजारीलाल दांगी शुरूआत में कांग्रेसी थे. एक समय में वे वे दिग्विजय सिंह के बहुत करीबी हुआ करते थे. साल 1998 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने खिलचीपुर विधानसभा से जीत भी दर्ज की थी. हालांकि 2003 के चुनाव में उनको कांग्रेस ने कैंडिडेट नहीं बनाया, जिसके बाद वे अपने समर्थकों के साथ राघोगढ़ पहुंचे थे. हजारीलाल दांगी का कहना है कि दिग्विजय सिंह ने उन्हें किले से बाहर कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने कसम खाई थी. 

किले से बाहर निकाल दिया था- हजारीलाल दांगी

खिलचीपुर विधायक हजारीलाल दांगी ने दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा, "मेरे खिलचीपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता 100 गाड़ियां लेकर गए थे राघोगढ़, तो मेरे कार्यकर्ताओं को कहा कि यहां से किले से बाहर निकल जाना, अगर नहीं निकलोगे, तो जेल में बंद करा दूंगा, तो मेरे कार्यकर्ता जवाब देकर आए थे कि तुम हमें किले से बाहर क्या निकालो, हमारी वजह से आप हो और आज हम आपको अब जिले से बाहर करके दिखाएंगे. वो दिन आज जनता ने करके दिखाया है. हमारी खिलचीपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने वो दिन याद करते हुए यह संकल्प लिया था कि दिग्विजय सिंह जी, जब भी चुनाव लड़ेंगे तो उनको जिले से बाहर करना है, इसी हिसाब से राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के आठों विधानसभा में सबसे ज्यादा वोट से 4834 वोट से खिलचीपुर विधानसभा से रोडमल जी नागर जीते हैं और दिग्विजय सिंह जी हारे हैं ."

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: मध्यप्रदेश में कांग्रेस के खराब परफॉर्मेंस की जांच होगी, CWC में हो गया बड़ा ऐलान

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

दिग्विजय ने बेइज्जती की थी, उसका बदला लिया- हजारीलाल दांगी

विधायक हजारीलाल दांगी ने आगे कहा, "यह उसी का परिणाम है, जो दिग्विजय सिंह जी ने हमारी बेइज्जती करी थी, इसलिए वहां के मतदाता और मैंने तो कसम खाई थी कि जब तक मैं आपसे बदला नहीं चुका लूंगा, तब तक मैं सुख से और चैन से नहीं बैठूंगा. तब तक तुम्हारे खिलाफ मैं भी काम करता रहूंगा. मैंने तो यह पहले जब भोपाल से चुनाव लड़ा तो मैंने वहां जाकर भी खूब प्रचार किया और अब भी मैंने पूरी लोकसभा राजगढ़ की सब जगह जाकर प्रचार किया है. लोगों ने मेरी बात विश्वास भी किया है, इसीलिए तो खिलचीपुर विधानसभा क्षेत्र सबसे ज्यादा वोट से जीते हैं. यह उस जनता की जो नाराजी थी, उसका परिणाम है. अमित शाह जी कह के गए थे कि बहुत प्रेम से आशिक का जनाजा निकालना,  धूमधाम से निकालना, तो वो राजगढ़ जिले की जनता ने करके धूमधाम से विदा कर दिया है."

ये भी पढ़ें: MP Politics: सुमित्रा महाजन ने बीजेपी के 400 पार के नारे को ठहराया गलत, कही चौंकाने वाली बात!

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT