CM मोहन यादव ने मंत्रियों के लिए बदल दिया 52 साल पुराना ये बड़ा नियम, अब मंत्री खुद करेंगे ये काम

रवीशपाल सिंह

25 Jun 2024 (अपडेटेड: Jun 25 2024 3:04 PM)

Madhya Pradesh News: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा फैसला लिया है. मोहन सरकार ये फैसला उनके मंत्रियों की जेब पर भारी पड़ सकता है. दरअसल, अब मध्य प्रदेश के मंत्री अपना इनकम टैक्स खुद भरेंगे.

mptak
follow google news

Madhya Pradesh News: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा फैसला लिया है. मोहन सरकार ये फैसला उनके मंत्रियों की जेब पर भारी पड़ सकता है. दरअसल, अब मध्य प्रदेश के मंत्री अपना इनकम टैक्स खुद भरेंगे. आज कैबिनेट में सभी मंत्रियों की सहमति से ये फैसला लिया गया है. दरअसल सीएम मोहन यादव ने 52 साल पुराने फैसले को बदल दिया, जिसमें माननीयों के टैक्स सरकार भरती थी, लेकिन मोहन यादव ने इतिहास बदलते हुए कैबिनेट की बैठक में सर्व सहमति ये निर्णय लिया गया कि अब मंत्री खुद अपने टैक्स भरेंगे. 

यह भी पढ़ें...

अब मध्य प्रदेश के सब मंत्री अपना इनकम टैक्स खुद भरेंगे. अभी तक सरकार मंत्रियों का इनकम टैक्स भरती थी. इस फैसले के बाद शासन पर कोई वित्तीय भार नहीं आएगा. मध्य प्रदेश के वित्तीय स्थिति के लिए ये राहत भरा फैसला साबित हो सकता है. 

CM मोहन ने पलटा 52 साल पुराना फैसला

CM मोहन यादव ने मंत्रियों के इनकम टैक्स भरने को लेकर 52 साल पुराना नियम पलट दिया है. दरअसल, साल 1972 में मंत्रियों का इनकम टैक्स सरकार द्वारा भरने का नियम बनाया गया था, जिसे 52 साल बाद बदला जा रहा है. माना जा रहा है कि मोहन  सरकार के इस फैसले से सरकार को फायदा हो सकता है. 

 

कैबिनेट बैठक में मोहन सरकार का बड़ा फैसला

मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने एक और बड़ा निर्णय लिया है. इसके तहत शहीदों के परिजनों को दी जाने वाली सहायता राशि (1 करोड़ रुपये) का नया फार्मूला लागू होगा. इसके तहत प्रदेश के किसी जवान के शहीद होने पर दी जाने वाली सहायता राशि में 50% शहीद की पत्नी और 50% राशि शहीद के माता-पिता को दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: Ladli behna yojana: लाड़ली बहनों को लेकर क्यों भविष्यवाणी करने लगे Digvijay Singh? क्या होने वाली है छटनी

    follow google newsfollow whatsapp