MP Budget 2024: पुलिस-टीचर्स के 18500 पदों पर बंपर भर्तियां, लाड़ली बहनों के लिए बड़ा ऐलान, जानें बजट की 10 बड़ी बातें

रवीशपाल सिंह

03 Jul 2024 (अपडेटेड: Jul 3 2024 1:20 PM)

MP Budget 2024: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार का पहला पूर्णकालिक बजट आज वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा प्रस्तुत किया गया. आइये जानते हैं इस बजट में किसको क्या मिला?

सीएम मोहन के पहले बजट में किसे क्या मिला?
follow google news

MP Budget 2024: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार का पहला पूर्णकालिक बजट आज वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा प्रस्तुत किया गया. इस बजट सत्र के दौरान विपक्ष का हंगामा लगातार जारी है. इस बार का बजट 3 लाख 65 हजार 67 करोड़ रुपए का है, जो पिछले बजट से 16% अधिक है. आइये जानते हैं इस बजट में किसको क्या मिला? मोहन सरकार के पहले बजट में प्रदेश वासियों को क्या-क्या मिलेगा? 

यह भी पढ़ें...

पुलिस में 7500 पदों पर की जाएंगी भर्ती

मोहन सरकार के पहले बजट के अनुसार प्रदेश में पुलिस महकमे में 7500 पदों पर भर्ती की जाएगी. बजट के अनुसार इसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है. तो वहीं स्कूलों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए स्कूलों में शिक्षकों के साथ ही खेल और संगीत के 11 हजार पदों पर भर्तियां कराई जाएंगी. मध्यप्रदेश में सरकारी सेवाओं में भर्ती के लिए होने वाली परीक्षाओं की फीस कम करने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: MP Budget 2024 LIVE: वित्त मंत्री ने बजट में लाड़ली बहनों के लिए खोल दिया खजाना, कोई नया टैक्स नहीं

प्रदेश को क्या मिलेगा नया?

  • बजट के अनुसार पीएम आवास योजना के लिए 4 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. 
     
  • मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में 4 हजार 900 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
     
  • प्रदेश में इस साल 22 और आईटीआई खोले जाएंगे. इनसे 5 हजार 280 सीट बढ़ेंगी.
     
  • पीएम ई-बस योजना के तहत छह शहरों में 552 ई बसें चलाई जाएंगी.  ये ई-बसें इंदौर, भोपाल, जबलपुर,ग्वालियर, उज्जैन व सागर में चलेंगी.
     
  • इस साल मंदसौर, नीमच व सिवनी में सरकारी मेडिकल कॉलेज शुरू किए जाएंगे.
     
  • 2028 में होने वाले सिंहस्थ के लिए 500 करोड़ का प्रावधान. इससे उज्जैन और आसपास के 10 जिलों में विकास कार्य किए जाएंगे.
     
  • महिला स्व-सहायता समूहों को बड़े बाजारों से जोड़ने के लिए 800 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
     
  • ई-विधायक ऑफिस के लिए हर विधायक को पांच लाख रुपए दिए जाएंगे. 
     
  • नर्मदापुरम, शहडोल, बालाघाट, सागर और मुरैना में आयुर्वेद अस्पताल खोले जाएंगे. 
     
  • हर ज़िले में होगा कम से कम एक 'पीएमश्री एक्सिलेंस कॉलेज, उच्च शिक्षा विभाग में 2 हज़ार पदों पर भर्ती का प्रावधान किया गया है. 
     
  • शिक्षा क्षेत्र के लिये वर्ष 2024-25 में रूपये 52 हजार 682 करोड़ का प्रावधान.
     
  • महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए 26 हजार 560 करोड़ रुपए का प्रावधान है.

सड़कों का होगा चौड़ीकरण

बजट के अनुसार आगामी 5 सालों में एक्सप्रेस में नेटवर्क के माध्यम से 299 किलोमीटर का अटल प्रगति पथ, 900 किलोमीटर का नर्मदा प्रगति पथ, 676 किलोमीटर के विंध्य एक्सप्रेस -वे, 450 किलोमीटर का मालवा निर्माण विकास पथ, 330 किलोमीटर का बुंदेलखंड विकास पथ एवं 746 किलोमीटर का मध्य भारत विकास पथ प्रस्तावित किया गया है. सिंहस्थ के लिए उज्जैन आने वाले सभी सड़कों को 4 लेन या 8 लेन किए जाने का प्रावधान है.  

ये भी पढ़ें: MP Budget 2024: विपक्ष का मंत्री सारंग के इस्तीफे को लेकर बजट सत्र में जमकर हंगामा, पर नहीं रुके वित्त मंत्री देवड़ा

    follow google newsfollow whatsapp