MP Heavy Rain: सिवनी में भारी बारिश ने मचाया तांडव! पुल पार करते हुए पत्ते की तरह बहा बाइक सवार, VIDEO वायरल

पुनीत कपूर

23 Jul 2024 (अपडेटेड: Jul 23 2024 9:36 AM)

Heavy Rain wreaked havoc in Seoni: सिवनी जिले में भीषण बारिश की वजह से कई नदी-नाले उफान पर हैं. इस बीच एक दर्दनाक घटना सामने आयी है. सिवनी में बाढ़ वाले पुल को पार करने के दौरान एक बाइक सवार युवक बह गया.

follow google news

Heavy Rain In Seoni: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. सिवनी जिले में भीषण बारिश की वजह से कई नदी-नाले उफान पर हैं. इस बीच एक दर्दनाक घटना सामने आयी है. सिवनी में बाढ़ वाले पुल को पार करने के दौरान एक बाइक सवार युवक बह गया, घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. वहीं एक अन्य दंपत्ती बाढ़ में फंस गया, जिसके बाद पेड़ पर चढ़कर पति-पत्नी ने अपनी जान बचाई. 

यह भी पढ़ें...

पुल पार करते हुए पत्ते की तरह बह गया युवक

सिवनी में बाढ़ वाले पुल को पार करने के दौरान एक बाइक सवार युवक बह गया. इस घटना का वीडियो सामने आया है. वीडियो में पुल के ऊपर से तेज़ बहाव में पानी बहता हुआ दिखाई दे रहा है, इसी दौरान एक युवक बाइक पर पुल को पार करने की कोशिश करता है. पुल के बीच में पहुंचने पर बहाव तेज होने से बाइक समेत युवक बहने लगता है. पुल दोनों और छतरी लेकर लोग खड़े हुए हैं, घटना बरघाट थाना क्षेत्र के पोनर खुर्द और धपारा गांव के बीच बहने वाले नाले की है.

जान जोखिम में डालना पड़ गया भारी

सोमवार सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश से नाले में पानी उफान पर था, यातायात पूरी तरह बंद था, लेकिन युवक ने जान जोखिम में डालकर पुल पार करने की कोशिश की और बह गया. बरघाट थाना प्रभारी मोहनीश बैस ने बताया कि देर शाम हमें सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर जाकर तलाश की गई, लेकिन युवक नहीं मिला. अंधेरा होने की वजह से बचाव अभियान रोकना पड़ा, सुबह एसडीआरएफ़ की टीम युवक की तलाश करेगी.

पति-पत्नी ने पेड़ पर चढ़कर बचाई जान

सिवनी में खेत से काम करके लौट रहे पति-पत्नी नाले की बाढ़ में फंस गए. पहले दोनों ने नाले को पार करने की कोशिश की, लेकिन बीच में आते-आते नाले का जलस्तर बढ़ गया तो दोनों ने पेड़ पर चढ़कर जान बचाई. घटना सिवनी के बंडोल थाना क्षेत्र के मुआरी खापा गांव की है. इस बात की जानकारी जैसे ही प्रशासन को मिली तो सिवनी एसडीएम और बंडोल थाना प्रभारी के साथ एसडीआरएफ़ की टीम मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ़ के जवानों ने नाले के तेज़ बहाव के बीच अपनी मोटर बोट उतारी और पेड़ के पास जाकर पति-पत्नी को रेस्क्यू किया.

सिवनी में भारी बारिश ने मचाया कहर

सिवनी में सोमवार सुबह से लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी और नाले उफान पर हैं. भारत के सबसे बड़े मिट्टी के बांध भीमगढ़ के पांच गेट खोले जा चुके हैं. मंगलवार को सभी स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी किए गए हैं. साथ ही प्रशासन ने लोगों से बाढ़ वाले नदी और नाले के पुल पार ना करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: MP Weather: सावन में जमकर बरस रहे बदरा, 48 घंटों में होगी मूसलाधार बारिश, भोपाल समेत 27 जिलों में रेड अलर्ट!

    follow google newsfollow whatsapp