MP Police Bharti 2024: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, CM मोहन यादव ने किया पुलिस में बंपर भर्ती का ऐलान

एमपी तक

11 Jul 2024 (अपडेटेड: Jul 11 2024 9:44 PM)

MP Police Bharti 2024: MP Police Bharti 2024: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार 11 जुलाई को एमपी पुलिस में बंपर भर्ती का ऐलान किया है. CM ने आज अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की गई पोस्ट में लिखा की प्रदेश में 7500 पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी.

follow google news

MP Police Bharti 2024: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार 11 जुलाई को एमपी पुलिस में बंपर भर्ती का ऐलान किया है. CM ने आज अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की गई पोस्ट में लिखा की प्रदेश में 7500 पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी. ये खबर भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है.

यह भी पढ़ें...

मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में 7500 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसका ऐलान मोहन सरकार के बजट में भी किया गया है. यह भर्ती राज्य के युवा नौकरी इच्छुकों के लिए एक सुनहरा अवसर है. इस भर्ती के माध्यम से उम्मीदवारों को पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर नियुक्ति दी जाएगी. 

MP Police Bharti 2024 पदों की संख्या

इस भर्ती में कुल 7500 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। पदों का वितरण विभिन्न विभागों और इकाइयों में किया जाएगा, जिनमें कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई), सब-इंस्पेक्टर (एसआई) आदि शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: MP News: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी! PEB ने बंपर भर्तियों का नोटिफिकेशन किया जारी

पुलिस की 7500 पदों पर भर्ती

एमपी पुलिस विभाग के माध्यम से राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने का लक्ष्य रखा गया है. 7500 पदों पर भर्ती के माध्यम से, पुलिस बल की कमी को दूर किया जाएगा और राज्य के नागरिकों को बेहतर सुरक्षा प्रदान की जाएगी.

क्या है शैक्षणिक योग्यता

कांस्टेबल: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं या बारहवीं पास होना चाहिए.
हेड कांस्टेबल: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बारहवीं पास और संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा होना चाहिए.
असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई): उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए.
सब-इंस्पेक्टर (एसआई): उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए और पुलिस प्रशिक्षण कोर्स पूरा होना चाहिए.

ये भी पढ़ें: MP Doctors Bharti 2024: MP में 42 हजार पदों पर जल्द होगी डॉक्टरों की भर्ती, CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान

    follow google newsfollow whatsapp