Bhopal: पत्नी देर रात घर लौटी तो आगबबूला हो गया पति, दोनों के बीच जमकर हुआ विवाद, जानें फिर…

रवीशपाल सिंह

26 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 26 2024 7:40 AM)

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, पत्नी के घर देर से आने पर पति जमकर आग बवूला हो गया.

crime news, crime in bhopal, suicide in bhopal, Bhopal news, bhopal hindi news, bhopal news in hindi, bhopal fire, bhopal accident, bhopal awadhpuri news, fire in bhopal, Bhopal News in Hindi, mp news, madhya pradesh news

crime news, crime in bhopal, suicide in bhopal, Bhopal news, bhopal hindi news, bhopal news in hindi, bhopal fire, bhopal accident, bhopal awadhpuri news, fire in bhopal, Bhopal News in Hindi, mp news, madhya pradesh news

follow google news

Bhopal Crime News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, पत्नी के घर देर से आने पर पति जमकर आग बवूला हो गया. इस बात पर पति- पत्नी में विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पहले तो पत्नी की पिटाई की और बाद में आग लगाकर आत्महत्या कर ली. आइए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला?

यह भी पढ़ें...

प्रोग्राम मैनेजर ने की सुसाइड

यह मामला भोपाल के अवधपुरी इलाके का है. यहां नक्षत्र अपार्टमेंट में रहने वाले एक एनजीओ के स्टेट प्रोग्राम मैनेजर प्रदीप नायर ने अपने फ्लैट में आग लगाकर सुसाइड कर लिया. मृतक ने एक साल पहले 14 फरवरी 2023 को ही दूसरी शादी की थी. घटना से पहले उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी से मारपीट की और उसके बाद आत्महत्या कर ली. दूसरी पत्नी का नाम निहारिका है जो खुद एक एनजीओ से जुडी हुई हैं.

दूसरी पत्नी से हुआ विवाद

अवधपुरी पुलिस के मुताबिक प्रदीप नायर ने पहली पत्नी से तलाक के बाद पिछले साल वैलेंटाइन्स डे पर दूसरी शादी की थी. प्रदीप और उनकी पत्नी निहारिका दोनों ही अलग अलग एनजीओ के लिए काम करते थे. प्रदीप जहां रायपुर में पोस्टेड थे तो वहीं निहारिका भोपाल के एनजीओ से जुडी हुई थी. शनिवार को प्रदीप भोपाल आए थे. उनकी पत्नी जब रात को घर देर से आई तो दोनों के बीच काफी विवाद हुआ और प्रदीप ने निहारिका की पिटाई कर दी.

पत्नी भागी तो पति ने लगा ली आग

निहारिका जब पिटाई से बचने के लिए फ्लैट से भागी तो प्रदीप ने फ्लैट को अंदर से बंद कर खुद को आग लगा ली. पड़ोसियों ने जब फ्लैट से आग और धुएं को देखा तो फायर ब्रिगेड को कॉल किया और आग बुझाई. प्रदीप का जला हुआ शव फ्लैट के एक कोने से बरामद हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सोमवार को परिजनों के आने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा.

पुलिस ने पत्नी क बयान दर्ज कर लिए हैं और मेडिकल भी करवाया, जिसमें उनके साथ मारपीट की पुष्टि हुई है. पत्नी ने बताया कि एनजीओ के काम की वजह से वो घर देर से पहुंची थी.

ये भी पढ़ें: छिंदवाड़ा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को पीटना लेडी अफसर को पड़ गया महंगा, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

    follow google newsfollow whatsapp