Breaking: क्या MP में लौट आया कोराेना, जबलपुर में नार्वे से आई महिला पॉजिटिव, इंदौर में मिले दो केस

एमपी तक

20 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 20 2023 9:24 AM)

इस मामले में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग महिला के सेकेंड सैम्पल की जांच करवा रहा है. 69 साल की महिला को हैं सामान्य लक्षण.

Corona spreading rapidly in MP, 52 new cases in last 24 hours, positivity rate high

Corona spreading rapidly in MP, 52 new cases in last 24 hours, positivity rate high

follow google news

Covid 19 in MP: मध्य प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट का पहला केस जबलपुर में सामने आया है. इसके बाद हड़कंप मच गया है. मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. नार्वे से शहर आई महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. कोरोना लक्षण सामने आने के बाद मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में सैम्पल लिया गया था. पहले सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही इंदौर में भी कोरोना के मरीज मिले हैं.

यह भी पढ़ें...

इस मामले में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग महिला के सेकेंड सैम्पल की जांच करवा रहा है. 69 साल की महिला को सामान्य लक्षण हैं. बता दें कि 2020 में मध्य प्रदेश में कोविड का सबसे पहला पॉजिटिव मरीज जबलपुर में ही पाया गया था, वह विदेश से लौटा व्यापारी था.

इंदौर में भी कोरोना पॉजीटिव

इंदौर में कोरोना ने एक बार फिर पैर पसारना शुरु कर दिया है.. यहां पति-पत्नी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है,जैसे ही उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. दंपत्ति को तुरंत आइसोलेशन में भेज दिया गया..दोनों को होम आइसोलेशन में रखा गया था.

मालदीव से लौटा था दंपत्ति

कोरोना संक्रमित पति-पत्नी शहर के पलासिया इलाके के रहने वाले हैं और हाल ही में मालदीव से भारत लौटे थे..बताया जा रहा है कि महिला कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गई है, जबकि पुरुष को अभी भी होम आइसोलेशन में रखा गया है. कोरोना के नए वेरिएंट के सामने आने के बाद मध्य प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है. सरकार ने आरटी-पीसीआर और रैपिड टेस्टिंग के निर्देश जारी किए हैं.

जानें कितना खतरनाक है जेएन.1

कोविड-19 का यह नया सब-वेरिएंट इम्यून सिस्टम को चकमा देने में माहिर है. इसके लक्षण पिछले वेरिएंट्स की तरह ही हैं. इनमें बुखार, बहती नाक, गले में खराश, सिरदर्द और पेट दर्द व दस्त जैसे लक्षण शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक नए सब-वेरिएंट से गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल की समस्याएं अधिक हो सकती हैं. वहीं रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने संकेत दिया है कि ऐसे कोई सबूत नहीं हैं, जिससे पता चले कि अन्य वेरिएंट्स की तुलना में जेएन.1 ज्यादा घातक है. साथ ही यह भी कहा गया है कि भले ही यह वेरिएंट इम्यून सिस्टम को चकमा देने में सक्षण हो. लेकिन इसके कारण अधिक गंभीर बीमारी या अस्पताल में भर्ती होने के मामलों में वृद्धि होने के आसार बेहद कम हैं.

कोविड को लेकर सीएम यादव का बयान

मध्य प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर सीएम मोहन यादव ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. उन्होंने कहा कि “कोविड के नए वैरिएंट को लेकर भारत सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है वह हमने पूरे प्रदेश में लागू की है. पहले भी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोविड से हमें जीत मिली है.” उन्होंने कहा कि कोविड के साथ ही दूसरी सभी बीमारियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी दक्षता से काम कर रहा है.

इनपुट- इंदौर से धर्मेंद्र कुमार शर्मा और जबलपुर से धीरज शाह की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: अब नहीं आएंगे लाडली बहनों के खाते में रुपये? लाडली बहना योजना को लेकर CM मोहन यादव का बड़ा बयान

    follow google newsfollow whatsapp