नौकरी से इस्तीफा देने वाली महिला तहसीलदार का 24 घंटे में यू-टर्न, अब कही ये बात

खेमराज दुबे

06 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 6 2023 6:35 AM)

amita singh tomar resigned: कौन बनेगा करोड़पति (kaun banega crorepati) में लाख रुपये जीनते वाली महिला तहसीलदार अमिता सिंह तोमर( amita singh came into limelight after winning KBC) ने शनिवार को आवेदन संजय कुमार को आवेदन देकर इस्तीफा वापस मांगा है. उन्होंने शनिवार की देर शाम होते होते यू टर्न (tehsildar amita singh in kbc) […]

(sheopur news) , (sheopur news today) live, sheopur updates, sheopur news updates, sheopur tehsildar, sheopur tehsildar amita singh, tehsildar amita singh, tehsildar amita singh in kbc, sheopur news in hindi, kaun banega crorepati KBC, amita singh tomar

(sheopur news) , (sheopur news today) live, sheopur updates, sheopur news updates, sheopur tehsildar, sheopur tehsildar amita singh, tehsildar amita singh, tehsildar amita singh in kbc, sheopur news in hindi, kaun banega crorepati KBC, amita singh tomar

follow google news

amita singh tomar resigned: कौन बनेगा करोड़पति (kaun banega crorepati) में लाख रुपये जीनते वाली महिला तहसीलदार अमिता सिंह तोमर( amita singh came into limelight after winning KBC) ने शनिवार को आवेदन संजय कुमार को आवेदन देकर इस्तीफा वापस मांगा है. उन्होंने शनिवार की देर शाम होते होते यू टर्न (tehsildar amita singh in kbc) ले लिया और अपर कलेक्टर को सौंपे गए अपने त्यागपत्र को मान्य न करने और नामंजूर करने का आग्रह एक आवेदन सौंपकर किया है.

यह भी पढ़ें...

महिला तहसीलदार अमिता सिंह  (tehsildar amita singh)ने अपने आवेदन में लिखा है कि इस्तीफा उन्होंने नवागत कलेक्टर द्वारा किए गए कार्य विभाजन में भी उनको तरजीह न दिए जाने से पहुंचे मानसिक आघात के चलते दे दिया था, जिसे स्वीकार न किया जाए.  

MPTAK को बताई इस्तीफे की वजह

शासकीय सेवा से त्यागपत्र देने के एक दिन बाद बैकफुट पर आई महिला तहसीलदार अमिता सिंह तौमर (kaun banega crorepati)  ने अब मीडिया से दूरी बना ली है, MPTAK द्वारा किए गए फोन कॉल पर उन्होंने सिर्फ इतना भर कहा कि मेने मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. इसलिए इस्तीफा दिया था.  अब मुझे इस बारे में कुछ भी नहीं कहना है.

कलेक्टर बोले ये कृत्य उचित नहीं

इस संबंध में श्योपुर (sheopur news in hindi) जिला कलेक्टर संजय कुमार ने आजतक को फोन कॉल पर चर्चा करते हुए बताया, कि तहसीलदार अमिता सिंह सीनियर तहसीलदार हैं, पर उनको यहां पर 04 साल हो गए थे और निर्वाचन आयोग नियम से उनका तबादला होना था, इसीलिए उन्हें नवीन प्रभार नहीं सौंपा गया था, लेकिन सीनियर तहसीलदार होकर, इस तरह का कृत्य उचित नहीं है. इस संबंध में शासन को लिखा जाएगा.

महिला अधिकारी अक्सर बनी रहती हैं सुर्खियों में

यहां बतादे कि महिला तहसीलदार अमिता सिंह तौमर (amita singh) साल 2011 में केबीसी के चौथे सीजन में 50 लाख रुपये जीतकर सुर्खियों में आई थीं. पिछले वर्षों में सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट व कमेंट डालकर प्रशासन की कार्रवाई को गलत बताने और संविधान से जुड़ी एक पोस्ट पर आपत्तिजनक कमेंट करने पर कलेक्टर ने तहसीलदार अमिता सिंह को नोटिस दे दिया था. तत्कालीन कलेक्टर प्रतिभा पाल के अनुमोदन पर चम्बल कमिश्नर रेनू तिवारी ने तहसीलदार अमिता सिंह तोमर को निलंबित कर भोपाल अटैच कर दिया था. इतना ही नही अमिता सिंह अपने बार-बार तबादलों को लेकर पीएम मोदी को पत्र भी लिख चुकी हैं.

    follow google newsfollow whatsapp