बीजेपी के बागी ये पूर्व विधायक समर्थकों के साथ पहुंचे भोपाल, थामेंगे कांग्रेस का हाथ!

एमपी तक

23 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 23 2023 6:35 AM)

Mp Politics News: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए महज 5 महीने का समय शेष बचा है, इससे पहले ही दाेनों ही प्रमुख पार्टियों चुनावी तैयारियों में जुट गई हैं. लेकिन चुनाव से पहले बीजेपी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पार्टी के कई कद्दावर नेता इस्तीफा देकर कांग्रेस के पाले में […]

katni, katni news, vijayragogarh, mp election, mp election 2023, mp congress, mp politics, mp news update

katni, katni news, vijayragogarh, mp election, mp election 2023, mp congress, mp politics, mp news update

follow google news

Mp Politics News: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए महज 5 महीने का समय शेष बचा है, इससे पहले ही दाेनों ही प्रमुख पार्टियों चुनावी तैयारियों में जुट गई हैं. लेकिन चुनाव से पहले बीजेपी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पार्टी के कई कद्दावर नेता इस्तीफा देकर कांग्रेस के पाले में शामिल हो रहे हैं. दीपक जोशी से शुरू हुआ सिलसिला थम नहीं रहा है. कांग्रेस नेताओं की माने तो आने वाले दिनों प्रदेश के कई बड़े नेता कांग्रेस पार्टी में शाामिल हो सकते हैं. इसी कड़ी में आज विजयराघवगढ़ से पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप सिंह अपने सर्मथकों के साथ भोपाल पहुंच चुके हैं.

यह भी पढ़ें...

महाकौशल क्षेत्र में बीजेपी भले ही अपने मजबूत होने के दावे कर रही हो लेकिन इसके कटनी जिले में  विजयराघवगढ़ विधानसभा से पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप सिंह के पार्टी छोड़ने के बाद बहोरीबंद के प्रभावशाली नेता शंकर महतो भी बीजेपी छोड़ चुके हैं. फिलहाल ध्रुव प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ भोपाल पहुंच चुके हैं. माना जा रहा है कि आज वे कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं. 

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ करा सकते हैं पार्टी ज्वाइन
राजधानी भोपाल में आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप सिंह ने डेरा डाल लिया है. माना जा रहा है कि आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह उनको कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करा सकते हैं.

बीजेपी पर लगाए थे गंभीर आरोप
विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप सिंह ने कुछ समय पूर्व पार्टी से बगावत के तेवर दिखाते हुए वीडियो जारी किया था. भाजपा से विधायक रहे ध्रुव प्रताप सिंह ने पार्टी की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए पार्टी के समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया था. दरअसल विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र से संजय सत्येंद्र पाठक प्रतिनिधित्व करते हैं. बताया जा रहा है कि जब से वे कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होकर क्षेत्र से विधायक हैं, तब से ध्रुव प्रताप सिंह अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: बीजेपी को बड़ा झटका: पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप ने दिया इस्तीफा, पार्टी छोड़ने के लिए इस बड़े नेता को बताया जिम्मेदार

    follow google newsfollow whatsapp