ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप के बीच पत्नी संग कान्हा पहुंचे क्रिकेट के ‘भगवान’, तस्वीरें हो रहीं वायरल

एमपी तक

27 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 28 2023 2:36 PM)

Sachin Tendulkar in Kanha: देश में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के बीच क्रिकेट के ‘भगवान’ महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, पत्नी अंजली सचिन तेंदुलकर के साथ दो दिन के दौरे पर कान्हा नेशनल पार्क पहुंचे. यहां पर उन्होंने टाइगर सफारी का लुत्फ उठाया. अब उनकी  तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही […]

'God' of cricket reached Kanha with wife Anjali amid ICC Cricket World Cup, pictures going viral

'God' of cricket reached Kanha with wife Anjali amid ICC Cricket World Cup, pictures going viral

follow google news

Sachin Tendulkar in Kanha: देश में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के बीच क्रिकेट के ‘भगवान’ महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, पत्नी अंजली सचिन तेंदुलकर के साथ दो दिन के दौरे पर कान्हा नेशनल पार्क पहुंचे. यहां पर उन्होंने टाइगर सफारी का लुत्फ उठाया. अब उनकी  तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

यह भी पढ़ें...

सचिन यहां पर 24 अक्टूबर को वाया रायपुर होकर पहुंचे हैं. वह मुंबई से रायपुर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट में आए, इसके बाद सड़क मार्ग से वह मंडला जिले के कान्हा नेशनल पार्क पहुंचे हैं. यहां वे क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और डॉ. अंजलि सचिन तेंदुलकर सड़क मार्ग से कान्हा के फॉरेस्ट रेस्ट हाउस पहुंचे थे. यहां विश्राम के बाद बुधवार को तेंदुलकर ने सुबह टाइगर सफारी भी की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो गई हैं.

सचिन की एक झलक पाने को बेताब हुए लोग

बता दें कि कान्हा टाइगर सफारी के गेट कुछ दिन पहले ही पर्यटकों के लिए खुले थे, जिसके बाद लोग टाइगर सफारी का लुत्फ लेने पहुंच रहे हैं. जब लोगों ने अपने बीच सचिन तेंदुलकर को देखा तो वह उनके साथ फोटो खिंचाने के लिए उन्हें घेर लिया. क्रिकेट के भगवान सचिन यहां पर परिवार समेत तीन दिन तक रुके. लगभग तीन से चार बार उन्होंने सफारी का आनंद उठाया. उन्होंने स्थानीय स्टॉफ और अन्य लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाई. स्थानीय जायके का आनंद भी लिया.

लोगों से की मतदान की अपील

राज्यसभा सांसद और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के आगमन से कान्हा प्रबंधन भी काफी उत्साहित है. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, चूंकि क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, चुनाव आयोग के ब्रांड एम्बेसडर हैं और कान्हा के आसपास का पूरा एरिया, आदिवासी क्षेत्र होने से यहां बड़ी संख्या में आदिवासी रहते हैं. मध्यप्रदेश के हो रहे आम चुनाव में मतदान को बढ़ावा देने के लिए आयोग स्वीप गतिविधियों को आयोजित कर रहा है.

जिससे जिला प्रशासन, प्रयासरत है कि वह सचिन तेंदुलकर के माध्यम से स्वीप के तहत आदिवासियों मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने, अपील करवा सकें. तेंदुलकर जाते-जाते लोगों से मतदान की अपील की और उन्हें शपथ दिलवाई.

    follow google newsfollow whatsapp