इंदौर में 13 साल की मासूम से उसी के घर पर गैंगरेप, तीनों आरोपी गिरफ्तार, घर पहुंचा बुलडोजर

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

07 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 7 2023 5:33 AM)

Indore Crime News:  इंदौर में एक आदिवासी मासूम के साथ दुराचार का मामला सामने आया है. बडीयाकीमा इलाके में गुरुवार शाम 13 साल की नाबालिग से तीन आरोपियों ने गैंगरेप किया. शाम को जब बच्ची ने अपनी मां को पूरी घटना बताई. मां को जैसे ही घटना की जानकारी लगी तुरंत पुलिस थाने पहुंची. पुलिस ने […]

Gangrape of 13-year-old innocent at her house in Indore, all three accused arrested, bulldozer reached home

Gangrape of 13-year-old innocent at her house in Indore, all three accused arrested, bulldozer reached home

follow google news

Indore Crime News:  इंदौर में एक आदिवासी मासूम के साथ दुराचार का मामला सामने आया है. बडीयाकीमा इलाके में गुरुवार शाम 13 साल की नाबालिग से तीन आरोपियों ने गैंगरेप किया. शाम को जब बच्ची ने अपनी मां को पूरी घटना बताई. मां को जैसे ही घटना की जानकारी लगी तुरंत पुलिस थाने पहुंची. पुलिस ने तत्काल केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. कुछ ही देर में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, वहीं शुक्रवार सुबह आरोपी का मकान ढहा दिया गया है.

यह भी पढ़ें...

जानकारी के मुताबिक ग्राम बडीयाकीमा में नाबालिग भील समाज की लड़की के साथ उसके ही घर पर गुरुवार को सरिया की कटिंग करने आए मजदूरों ने दुराचार किया. आरोपी अरमान उर्फ बट्टू उसके दो सहयोगी रईस एवं रईस को पुलिस ने शिकायत के बाद गिरफ़्तार कर लिया गया है.  फिलहाल आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जा रही है.

आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर
मुख्य आरोपी अरमान उर्फ बट्टू की ग्राम काजी पलासिया खुड़ैल स्थित शासकीय भूमि सर्वे नंबर 246 रकबा 1 .185 हेक्टेयर मद रास्ता एवं सर्वे नंबर 257 रकबा 0.631 हेक्टेयर मद चरणोई भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर लगभग 12 by 35 वर्ग वर्ग फुट का पक्का मकान बनाकर अतिक्रमण किया गया था. जिसे कलेक्टर के आदेशा से आज सुबह गिरा दिया गया.

घटना के बाद गुस्से में रहवासी
पुलिस के मुताबिक बच्ची आदिवासी समाज की है. घटना के बाद इलाके में आक्रोश है, फिलहाल इलाके में शांति बहाली को देखते हुये फोर्स भी तैनात किया गया है. एक सप्ताह के अंदर आदिवासियो पर अत्याचार का ये तीसरा मामला सामने आया है.

शादी के 30 साल बाद पत्नी को तलाक
इंदौर में एक महीने के अंदर ही दूसरा तीन तलाक का मामला सामने आया है. 63 वर्षीय महिला ने पति के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. महिला ने आरोप लगाया कि पति ने वाट्सएप पर तीन बार तलाक…तलाक…तलाक लिखकर भेजा और तलाक दे दिया. सदर बाजार पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने तीन तलाक की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

पूरी खबर यहां पढ़ें: शादी के 20 साल बाद 63 साल की महिला को दिया तीन तलाक, ये है बड़ी वजह

    follow google newsfollow whatsapp