Indore Metro: 7 दिन का सफर तय कर इंदौर पहुंचे कोच, ट्रायल रन जल्द, जानें मेट्रो का हर अपडेट

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

31 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 31 2023 5:14 AM)

INDORE News:  भोपाल मेट्रो के ट्रायल के बाद अब इंदौर की बारी है. बुधवार देर रात मेट्रो के कोच गांधीनगर स्थित मेट्रो डिपो पर पहुंचे. हर कोच का वजन करीब 60 टन है. ये कोच 7 दिन का सफर कर करीब 800 किलोमीटर की दूरी तय कर कोच इंदौर पहुंचे हैं. इंदौर पहुंचे कोच का […]

Indore Metro MP Metro News Madhya Pradesh news indore mp news update mp breaking news mp news

Indore Metro MP Metro News Madhya Pradesh news indore mp news update mp breaking news mp news

follow google news

INDORE News:  भोपाल मेट्रो के ट्रायल के बाद अब इंदौर की बारी है. बुधवार देर रात मेट्रो के कोच गांधीनगर स्थित मेट्रो डिपो पर पहुंचे. हर कोच का वजन करीब 60 टन है. ये कोच 7 दिन का सफर कर करीब 800 किलोमीटर की दूरी तय कर कोच इंदौर पहुंचे हैं. इंदौर पहुंचे कोच का पूरे विधिविधान के साथ पूजन अर्चन किया गया.

यह भी पढ़ें...

जानकारी के मुताबिक मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों के अनुसार “अगले माह के पहले पखवाड़े में मेट्रो ट्रेन ट्रैक पर नजर आएगी. इसी के साथ ट्रायल व लोकार्पण होगा. यार्ड में 25 ट्रेन रखने की क्षमता है.  

कब से मिलेगा इंदौरियों को मेट्रो का मजा

इंदौर के लोग अप्रैल में मेट्रो का सफर कर सकेंगे. मेट्रो के ट्रायल रन वाले हिस्से में मेट्रो के तीन स्टेशन बनाए जा रहे हैं. इनके सुपर स्ट्रक्चर इरक्शन का काम शुरू हो गया है. मेट्रो के आधारभूत स्ट्रक्चर के बाद स्टेशन की छत प्री फेब्रिकेटेड मटेरियल से तैयार की जा रही है. बारिश न होने के कारण मेट्रो का काम तेज गति से चल रहा है.

यात्रियों की सुविधा के लिए खास प्लान

अनअटेंडेंट आब्जेक्ट आइडेंटिफिकेशन सिस्टम की सहायता से मेट्रो और प्लेटफार्म पर हर वस्तु पर मेट्रो के संचालन के दौरान सुरक्षाकर्मी बारीक नजर रखेंगे. ऐसे में ऐसा कोई भी सामान जिसका कोई दावेदार नहीं होगा. उसे तुरंत ही प्लेटफार्म से हटाया जाएगा. इसके अलावा  डिरेलमेंट डिटेक्शन सिस्टम के जरिए ट्रैक पर किसी तरह की बाधा के होने पर या मेट्रो ट्रेन के डिरेलमेंट होने पर तुरंत जानकारी मिलेगी. ऐसे में ट्रेन को समय पर रोका जा सकेगा. इससे दोनों ओर से चल रही मेट्रो में यात्रियों की सुरक्षा पुख्ता होगी.  

किस लाइन पर शुरू होगी मेट्रो

इंदौर मेट्रो परियोजना के अंतर्गत इंदौर शहर में येलो लाइन का निर्माण किया जा रहा है. जिसकी कुल लम्बाई 31.3 किलो मीटर है. इस लाइन में 8.7 किलो मीटर का अंडरग्राउंड भाग भी है. येलो लाइन में 21 एलिवेटेड स्टेशन हैं. इसके साथ ही 7 अंडरग्राउण्ड स्टेशन भी बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: बारिश के लिए टोटका: गधे को माला पहनाई, हाथ जोड़े; फिर पटेल काे बैठाकर श्मशान घाट तक घुमाया

    follow google newsfollow whatsapp