Cm शिवराज के गढ़ में जीतू पटवारी ने भरी हुंकार, बोले- 2024 में राहुल गांधी ही बनेंगे पीएम

नवेद जाफरी

19 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 19 2023 1:41 AM)

Sehore News: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का विगुल बज गया है. कांग्रेस और बीजेपी अपनी चुनावी तैयारियों में जुट गई है. ऐसे में आज मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी सीहोर पहुंचे थे. जहां उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुये 2024 के विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ी घोषणा कर दी. […]

mptak
follow google news

Sehore News: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का विगुल बज गया है. कांग्रेस और बीजेपी अपनी चुनावी तैयारियों में जुट गई है. ऐसे में आज मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी सीहोर पहुंचे थे. जहां उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुये 2024 के विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ी घोषणा कर दी. उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में कांग्रेस सत्ता में आएगी राहुल गांधी प्रधानमंत्री होंगे.

यह भी पढ़ें...

जानकारी के मुताबिक सीहोर पहुंचे कांग्रेस के नेता पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने विधायक खरीद फरोख्त की मंडी लगा दी है. ये क्या बताएगी पीएम मोदी ने 9 साल में प्रेस वार्ता तक नही की है. किसानों ने आंदोलन किया एक साल किसानों ने शहादत दी ये बताएंगे? देश में नफरत घृणा का माहौल बना दिया.

2024 राहुल गांधी बनेगें पीएम- जीतू
देश को बेरोजगार कर्जदार बना दिया मैं मानता हूं, देश की जनता समझ चुकी है. यू टर्न ले चुकी है. उसी का परिणाम हम सभी ने कर्नाटक में देखा है. और इससे बेहतर परिणाम मप्र राजस्थान छ.ग. में देखने को मिलेगा, और आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी और इसी के साथ ही राहुल गांधी पीएम बनेंगे.

ये भी पढ़ें: BJP से कांग्रेस में आए दीपक जोशी ने बता दिया कि कहां से लड़ने जा रहे हैं चुनाव?

तीन महीनों के अंदर बीजेपी के कई बड़े नेता कांग्रेस में होगें शामिल
जीतू पटवारी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि ढाई में नहीं तीन अक्षर में बीजेपी के विधायक लेवल के लोग कांग्रेस ज्वाइन करेंगे, लेकिन हम तय करेंगे किस को लेना है. उन्होंने कहा कि बाढ़ सी आई हुई है. बीजेपी के लोगों को कांग्रेस ज्वाइन करने के लिए लेकिन विश्वसनीय लोगों को कांग्रेस ले रही है. चुनाव से पहले तीन के अक्षर में इसकी संख्या जाएगी. आने वाले तीन महीने में एमएलए और इसके लेवल के लोग ज्वाइन करेंगे.

देश सबसे बड़ा कर्ज दार इसी दौर में बना – जीतू पटवारी
बीजेपी के लोग पीएम मोदी की उपलब्धियों को घर-घर ले जाने की कोशिश कर रही है. मुझे समझ नही आ रहा क्या लेकर जाएंगे? कि इस समय 80 प्रतिशत लोग सरकारी राशन पर जीवन यापन कर रहे हैं. बेटियों का अपहरण और बलात्कार इसी दौर में हुआ, किसान सबसे बड़ा कर्जदार, देश सबसे बड़ा कर्ज दार इसी दौर में बना क्या ये जनता के बीच लेकर जाएंगे, नशा इन्हीं के दौर में आया क्या देश को बताएंगे.

ये भी पढ़ें: ‘तुम पाप करो हम पुण्य करेंगे’ कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- कांग्रेस किसानों को सजा देती है और हम…

बीजेपी अलग-अलग तरीके से नफरत फैलाने का काम कर रही
आदिपुरुष फ़िल्म को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी अलग-अलग तरीके से नफरत फैलाने का काम कर रही है. बीजेपी की बुनियाद उसकी घृणा सोच नफरत है, राम का संदेश प्रेम व्यक्ति क्षमा, दया और सबके लिए एक जैसे भाव से है.

किसानों की आय दोगुनी करने का दावा आजतक पूरा नही हुआ
किसानों की आय 2022 तक दोगुना करने का दावा इसी जिले से पीएम ने किया था. वादा जो आज तक पूरा नहीं हुआ, 80 प्रतिशत किसान कर्ज में है. इसका मतलब है सरकार की नीतियां गलत है. केवल भाषण देने वाली है, शिवराज जी को सधबुद्धि आएगी और अनाज की कीमत 3 हजार रुपए शिवराज जी करेंगे.

कर्ज लो करेप्शन करो और फाइल जलाओ
सतपुड़ा अग्निकांड को लेकर कहा मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार का आलम ये है कि कर्ज लो करेप्शन करो और फाइल जलाओ, 50 प्रतिशत कमीशन की सरकार जिसने तीन बार चुनाव से पहले सचिवालय में आग लगा दी ”शिवराज फ़िल्म बना रहे है. जिस तरह से फाइल जलाकर करेप्शन के एविडेंस मिटाएं जा रहे है इससे यह सर्वविदित हो गया है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस आने वाली है और बीजेपी जाने वाली है.

ये भी पढ़ें: CM शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना को लेकर कर दिया एक और बड़ा ऐलान, जानें

    follow google newsfollow whatsapp