Khargone: 7 दिन पहले खरगोन ज्वाॅइन करने वाले चौकी इंचार्ज की डायल 100 खड़े ट्रक में घुसी, मची चीख-पुकार

उमेश रेवलिया

25 Jul 2024 (अपडेटेड: Jul 25 2024 7:32 PM)

Khargone Accident News: मध्य प्रदेश के खरगोन में पुलिस गश्त के दौरान डायल 100 खड़े ट्रक में घुसी. पुलिस चौकी इंचार्ज की मौत, कॉन्स्टेबल सहित दो गंभीर रूप से घायल, इंदौर रेफर किया.

खरगोन में एक चौकी इंचार्ज की एक्सीडेंट में मौत हो गई है.

khargone_news

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

7 दिन पहले खरगोन ज्वाॅइन करने वाले चौकी इंचार्ज की हादसे में मौत

point

चौकी इंचार्ज अपनी टीम में दो कॉन्स्टेबल के साथ गश्त पर निकले थे.

Khargone Accident News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से भीषण दुर्घटना की खबर सामने आ रही है. यहां पर एक चौकी इंचार्ज की एक्सीडेंट में मौत हो गई है. दरअसल, चौकी इंचार्ज अपनी टीम में दो कॉन्स्टेबल के साथ गश्त पर निकले थे. वह खंडवा-वड़ोदरा हाइवे पर निकले थे, यह जगह खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 27 किमी दूर है. बारिश हो रही थी, तभी उनकी डायल 100 रास्ते पर खड़े एक ट्रक में जोरदार टक्कर मारकर घुस गई.

यह भी पढ़ें...

डायल 100 तेज रफ्तार के कारण बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. ट्रक की चपेट में आने से बमनाला पुलिस चौकी इंचार्ज 35 वर्षीय संजय पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए. कांस्टेबल विशाल सोलंकी और चालक हरीश सिंह चौहान भी बुरी तरह से घायल हो गए. पुलिस पुलिस चौकी इंचार्ज सहायक उपनिरीक्षक पांडे को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया. 

जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया. इंदौर एमवायएच पहुंचने से पहले ही चौकी इंचार्ज ने दम तोड़ दिया. यूपी के बनारस निवासी एएसआई संजय पांडेय ने सात दिन पहले ही खरगोन ज्वाइन हुए थे.

संतुलन बिगड़ने से ट्रक में घुसी डायल 100

कांस्टेबल और चालक दोनों घायल है जिनका उपचार जारी है। दुर्घटना की सूचना मिलते हैं एसपी धर्मराज मीणा और एडिशनल एसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल मौके पर पहुंचे। एडिशनल एसपी का कहना है गश्त के दौरान आगे चल रहे वाहन चालक ने अचानक वाहन एक तरफ मोड़ दिया। इससे संतुलन बिगड़ गया और पुलिस वाहन खड़े ट्रक में घुस गया.

ये भी पढ़ें: DM साहब ने गरीब छात्राओं की सुनी परेशानी तो अपनी सरकारी कार से भेज दिया स्कूल, जानें फिर...

टीम के साथ गश्त पर निकले थे चौकी इंचार्ज: एएसपी 

एडिशनल एसपी तरुणेन्द्र सिंह बघेल का कहना है चौकी प्रभारी बमनाला थाना भीकनगांव के अंतर्गत आता है. सहायक उप निरीक्षक संजय पांडे रात्रि गश्त पर थे. गश्त के दौरान ली पुलिस वाहन पर गश्त में थे. एक ट्रक की चपेट में आने से वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ. चौकी प्रभारी संजय पांडे की मौत हो गई. घायल अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल लाया जाता जिला अस्पताल से इंदौर रेफर किया गया था रास्ते में निधन हो गया. कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल है और चालक भी घायल हुआ है. दोनों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है.

ये भी पढ़ें: MP में भारी बारिश से तबाही, कटनी में रेलवे ट्रैक पर पानी, ट्रेनें प्रभावित; SDRF ने आधी रात को बचाई 4 की जान

    follow google newsfollow whatsapp