CM के गृह जिले में उपद्रवियों ने सरदार पटेल की मूर्ति तोड़ी, जमकर किया तांडव पर कहां थी पुलिस?

संदीप कुलश्रेष्ठ

25 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 26 2024 5:02 AM)

Ujjain News: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन में जमकर बवाल हुआ, सरदार पटेल की मूर्ति तोड़ दी गई, लोग मूर्ति पर पत्थर बरसाते रहे और गिराते रहे, इसके बाद दूसरे पक्ष ने इसका विरोध कर दिया और जमकर बवाल हुआ. मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन वह मूकदर्शक बनकर रह गई…

Ujjain News, CM Mohan Yadav Ujjain, MP Police, Uproar in CM Mohan Yadav Ujjain, two parties clash, Sardar Patel statue demolition, sparking street protests

Ujjain News, CM Mohan Yadav Ujjain, MP Police, Uproar in CM Mohan Yadav Ujjain, two parties clash, Sardar Patel statue demolition, sparking street protests

follow google news

Ujjain News: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन में जमकर बवाल हुआ, सरदार पटेल की मूर्ति तोड़ दी गई, लोग मूर्ति पर पत्थर बरसाते रहे और गिराते रहे, इसके बाद दूसरे पक्ष ने इसका विरोध कर दिया और जमकर बवाल हुआ. मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन वह मूकदर्शक बनकर रह गई, लोग बवाल करते रहे लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति को बेरहमी से तोड़ते रहे और तोड़-फोड़ करते रहे, लेकिन पुलिस नहीं आई.

यह भी पढ़ें...

ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसमें पटेल की मूर्ति को ट्रैक्टर से गिरा दिया गया. इस घटना के बाद से दूसरे पक्ष के लोग बेहद नाराज हैं और फिर ऐसा तांडव मचा कि संभले नहीं संभला, आगजनी हुई, गाड़ियों से तोड़फोड़ हुई और पत्थर बरसाए गए. कुछ पुलिस वाले चोटिल हुए, लेकिन जिस दौरान मूर्ति तोड़ी जा रही थी. उस दौरान वहां पर पुलिस वाले भी मौजूद थे और उपद्रवियों के सामने हाथ बांधे खड़े दिखाई दिए.

बता दें कि इस घटना के बाद पुलिस एक्शन में है और छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला आज यानि बुधवार का है. जिसमें पहले सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति को लगाने और फिर उसके बाद दूसरे पक्ष द्वारा उसे गिरा दिया गया, अब पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

फोटो- एमपी तक

ये भी पढ़ें: VIDEO: सीएम मोहन यादव के उज्जैन में BJP नेता की जमकर पिटाई, घरवालों को भी नहीं छोड़ा

उज्जैन एसपी मौके पर पहुंचे, जानिए क्या कहा?

उज्जैन एसपी सचिन शर्मा का कहना है कि यह पूरी घटना विधि विरुद्ध थी इसलिए इसको लेकर पथराव की स्थिति बनी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को नियंत्रित कर लिया गया है. फुटेज के आधार पर 6 लोग जिसके द्वारा ट्रैक्टर चलाया जा रहा है. चार अन्य को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है. इनके द्वारा कानून को हाथ में लिया गया है. उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. महिलाओं को फिलहाल राउंडअप नहीं किया गया है, फुटेज के आधार पर चिन्हांकित कर उन पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

    follow google newsfollow whatsapp