MP पटवारी परीक्षा में मुरैना से सामने आया अजब मामला, इन 23 कैंडिडेट्स में दिखी ‘खास बात’

हेमेंदर शर्मा

18 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 18 2023 2:56 AM)

MP Patwari Exam Scam: मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाला को साल 2014 के आसपास मध्य प्रदेश को हिला देने वाले व्यापमं घोटाले का नया संस्करण करार दिया जा रहा है, जो भाजपा शासित मध्य प्रदेश में अशांति पैदा कर रहा है और इसमें हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. इसमें एक और बड़ा […]

patwari recruitment exam MP Patwari exam scam, strange case surfaced from Morena, 23 candidates

patwari recruitment exam MP Patwari exam scam, strange case surfaced from Morena, 23 candidates

follow google news

MP Patwari Exam Scam: मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाला को साल 2014 के आसपास मध्य प्रदेश को हिला देने वाले व्यापमं घोटाले का नया संस्करण करार दिया जा रहा है, जो भाजपा शासित मध्य प्रदेश में अशांति पैदा कर रहा है और इसमें हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. इसमें एक और बड़ा खुलासा हुआ है, विकलांगता कोटा में. इसमें एक दर्जन से अधिक उम्मीदवारों का चयन हुआ है, जिन्हें सुनने में कठिनाई है और त्यागी उपनाम के हैं. और ये सभी मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से आते हैं.

यह भी पढ़ें...

MP तक ने जब मेरिट सूची की जांच करने के बाद पाया कि त्यागी उपनाम वाले 23 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. ये सभी या तो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कोटे से या विकलांगता कोटे से हैं. जिन त्यागी का चयन किया गया है वे हैं- रामअवतार त्यागी, अरविन्द कुमार त्यागी, आकाश त्यागी, रेनू त्यागी, प्रवीण त्यागी, मनोज त्यागी, योगेन्द्र त्यागी, शकुंतला त्यागी, चंद्रकांत त्यागी, रमाकांत त्यागी, रश्मि त्यागी, आशीष त्यागी, राहुल त्यागी, अमित त्यागी, अभिषेक त्यागी, रोहित त्यागी, जयंत त्यागी, धीरेन्द्र त्यागी, कीर्तिनंदन त्यागी, विजय त्यागी, योगेश कुमार, शीलेष त्यागी और बैजनाथ त्यागी हैं.

जो श्रवण बाधित हैं और मुरैना जिले से हैं..

– लज्जाराम त्यागी के पुत्र मनोज त्यागी को सहायक विकास विस्तार अधिकारी के रूप में चुना गया है और वह वार्ड नंबर 2, जावरा, मुरैना के निवासी हैं.

-मनोज के पुत्र योगेन्द्र त्यागी का चयन सहायक विकास विस्तार अधिकारी के पद पर हुआ है और वह मकान नंबर 46, भगेल, जिला मुरैना के निवासी हैं.

-राम प्रकाश त्यागी के पुत्र आशीष त्यागी का जिला धार में पटवारी के पद पर चयन हुआ है और वह मुरैना जिले के ग्राम शेखपुर, कैलारस के निवासी हैं.

-दिनेश कुमार त्यागी के पुत्र राहुल त्यागी का जिला बड़वानी के लिए पटवारी पद पर चयन हुआ है और वह मुरैना जिले के अम्भा के वार्ड क्रमांक 14, मकान क्रमांक 259/1 के निवासी हैं.

-राम भजन त्यागी के पुत्र अभिषेक त्यागी को सीहोर के लिए पटवारी के रूप में चुना गया है और वह मुरैना जिले के निधान गांव के निवासी हैं.

-धनीराम त्यागी के पुत्र जयन्त त्यागी का बैतूल में पटवारी पद पर चयन हुआ है और वह मुरैना जिले के ग्राम स्यावता के निवासी हैं.

-धीरेन्द्र त्यागी, पुत्र विनोद त्यागी का चयन सागर जिले के लिए पटवारी पद पर हुआ है और वे 63/3 ग्राम बुढ़ेरा, मुरैना के निवासी हैं.

-ब्रिजेश त्यागी के पुत्र कीर्ति नंदन त्यागी का चयन जिला छिंदवाड़ा के लिए पटवारी के पद पर हुआ है और वह मकान नंबर 87/2 शेखपुर मुरैना के निवासी हैं.

-राजेश के पुत्र विजय त्यागी का चयन डिंडोरी के लिए पटवारी के रूप में हुआ है और वह मकान नंबर 38/1 स्यावता, मुरैना के निवासी हैं.

-कमलेश त्यागी के पुत्र योगेश कुमार जिला बालाघाट के लिए पटवारी चयनित हुए हैं और ग्राम सांकरा के निवासी हैं.

-प्रवीण त्यागी और कृष्णकांत त्यागी भी सुनने में अक्षम हैं लेकिन इंडिया टुडे उनके निवास स्थान की पुष्टि नहीं कर सका.

-आकाश त्यागी मुरैना जिले के 43/1 ए डिपेरा के निवासी हैं और बहुविकलांगता से पीड़ित हैं.

-चंद्रकांत त्यागी का चयन पटवारी के पद पर हुआ है और वह मुरैना के मकान नंबर 40 मुख्त्यारपुर के निवासी हैं और बहुविकलांगता से पीड़ित हैं.

-रमाकांत त्यागी का चयन जिला शहजापुर के लिए पटवारी के पद पर हुआ है और वह मुरैना में मकान नंबर 30/2 खरिका के निवासी हैं और लोकोमीटर दिव्यांग हैं.

कांग्रेस पार्टी ने लगाए आरोप
कांग्रेस पार्टी ने भर्ती प्रक्रिया में घोटाले का आरोप लगाते हुए सबसे अधिक श्रवण बाधितों के मुरैना के त्यागी होने के पीछे के तर्क पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा- “यह केवल मध्य प्रदेश में ही संभव है और दुनिया में कहीं और नहीं. श्रवण बाधित लोगों का चयन किया गया है और वही लोग वन रक्षक के पद के लिए पूरी तरह से फिट हैं. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वे सफल नहीं होंगे.”

ये भी पढ़ें: पटवारी परीक्षा की टॉपर को नहीं पता MP की राजधानी का नाम, बोलीं- धांधली के आरोपों से डिप्रेशन में

इनपुट- भिंड से हेमंत शर्मा और सिवनी से पुनीत कपूर.

    follow google newsfollow whatsapp