मध्य प्रदेश में मौसम काट रहा बवाल, फिलहाल बारिश और कोहरे से नहीं मिलेगी राहत, जानें ताजा हाल

एमपी तक

30 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 29 2023 4:06 PM)

मध्य प्रदेश में ग्वालियर-चंबल संभाग के साथ-साथ भोपाल और सागर जिले गहरा कोहरा पड़ने का अनुमान है. इसके चलते रात और दिन दोनों के तापमान में तेजी से गिरावट आयेगी. अगले 24 घंटे में इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी ने बारिश से फिलहाल राहत नहीं दी है.

MP Weather Update, MP weather, IMD Alert, Madhya Pradesh, MP Night Temperature, Falling Down, एमपी मौसम अपडेट, मध्य प्रदेश मौसम न्यूज, एमपी मौसम अनुमान,

MP Weather Update, MP weather, IMD Alert, Madhya Pradesh, MP Night Temperature, Falling Down, एमपी मौसम अपडेट, मध्य प्रदेश मौसम न्यूज, एमपी मौसम अनुमान,

follow google news

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में ग्वालियर-चंबल संभाग के साथ-साथ भोपाल और सागर जिले गहरा कोहरा पड़ने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है. इसके चलते रात-दिन के तापमान में तेजी से गिरावट आई है. आईएमडी ने अगले 24 घंटे में इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. MP में फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलेगी. प्रदेश के इंदौर उज्जैन संभाग के साथ-साथ भोपाल नर्मदापुरम, जबलपुर संभाग के जिलों में मंगलवार और बुधवार को हल्की से भारी बारिश दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें...

ऐसे में आज 30 नवंबर यानि गुरुवार को भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में अभी दिसंबर से पहले सप्ताह में भी कई जिलों में बारिश और ओले गिरने की भी संभावना जताई गई है. इसके अलावा ग्वालियर-चंबल संभाग के साथ-साथ भोपाल, विदिशा, रायसेन और सागर जिले जाेरदार कोहरा रहा, यहां पर विजीविलिटी काफी कम रही है.

फोटो- मौसम विभाग से

दिसंबर से पहले बारिश में नहीं मिलेगी राहत: IMD

मध्य प्रदेश में अलग-अलग वेदर सिस्टम का असर पड़ रहा है, जिसके कारण प्रदेश में अभी दिसंबर के शुरुआती दिनों में भी कई जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने किसानों और आम लोगों को खराब मौसम के चलते चेतावनी जारी की है. आईएमडी ने अलर्ट जारी करते हुए प्रदेश के इंदौर संभाग, भोपाल संभाग, नर्मदापुरम, जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों में कई जगह मध्यम से तेज बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई है.

ग्वालियर चम्बल के साथ-साथ भोपाल और सागर संभाग के कुछ जगहों पर कोहरे पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही गुजरात के ऊपर जो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय था, वह अब राजस्थान की तरफ मुड़ गया है और इसका प्रभाव पश्चिम मध्य प्रदेश के जिलों पर भी पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: MP Weather: बारिश का दौर जारी! प्रदेश भर में लुढ़का पारा, प्रशासन ने स्कूलों का टाइम बदला

तेजी से गिरेगा तापमान

आईएमडी के मुताबिक, दो दिनों में प्रदेश के मौसम में दिखाई देगा. ऐसे में बुधवार को जहां लग रहा था कि प्रदेश को अब बारिश से राहत मिल सकती है. एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते 1 दिसम्बर तक प्रदेश में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा और रात-दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

MP के कई जिलों के लिए बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

मध्य प्रदेश मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटे में धार, इंदौर, देवास के साथ-साथ सीहोर, भोपाल, रायसेन, गुना, नर्मदापुरम, हरदा खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, जबलपुर, कटनी, उमरिया, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, डिंडोरी, अलीराजपुर, मंडला, बालाघाट के साथ-साथ मुरैना और भिंड में भी कई जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि ऐसे में प्रदेश में अभी तेज हवाओं का दौरा नहीं चलेगा, लेकिन इन जिलों में रुक-रुक कर बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है.

    follow google newsfollow whatsapp