प्राइमरी टीचर की बेटी प्रिया पाठक बनी डिप्टी कलेक्टर, MPPSC में ऐसे किया टॉप

मध्यप्रदेश में राज्य लोक सेवा आयोग (MPPSC) 2019 के फाइनल रिजल्ट आ गए हैं. दरअसल, ये परिणाम तीन साल की देरी से जारी किए गए हैं. इसमें लड़कियों ने बाजी मारी है और टॉप 3 पोजिशन में दोनों टॉपर लड़कियां हैं.

MPPSC 2019 Exam Result, MPPSC Civil Services Exam Result 2019, Priya Pathak first rank, first rank Priya Pathak, MPPSC topper 2023 priya pathak top, mppsc satna priya pathak, mppsc result, how to check MPPSC 2019 Results, MPPSC Exam 2019 Results, PSC

MPPSC 2019 Exam Result, MPPSC Civil Services Exam Result 2019, Priya Pathak first rank, first rank Priya Pathak, MPPSC topper 2023 priya pathak top, mppsc satna priya pathak, mppsc result, how to check MPPSC 2019 Results, MPPSC Exam 2019 Results, PSC

follow google news

MPPSC Topper Priya Pathak : मध्यप्रदेश में राज्य लोक सेवा आयोग (MPPSC) 2019 के फाइनल रिजल्ट आ गए हैं. दरअसल, ये परिणाम तीन साल की देरी से जारी किए गए हैं. इसमें लड़कियों ने बाजी मारी है और टॉप 3 पोजिशन में दोनों टॉपर लड़कियां हैं. इसमें सतना की होनहार बेटी प्रिया ने टाॅप करते हुए नंबर एक पोजिशन हासिल की, वहीं सेकेंड टॉप करने वाली सिवनी की शिवांगी बघेल है. टॉप करने वाली प्रिया बघेल सतना की रहने वाली हैं और उनके पिता प्राइमरी स्कूल में टीचर हैं.

यह भी पढ़ें...

हालांकि प्रिया पाठक ने एमपीपीएससी की परीक्षा पास की थी, वह डीएसपी बनी थीं. प्रिया वैसे तो सामान्य परिवार से आती हैं. जिनके पिता कृष्ण शरण पाठक शासकीय प्राथमिक शाला में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. प्रिया ने वर्ष 2019 के लंबित एमपीपीएससी के परीक्षा परिणाम में टाॅप करते हुए सतना का नाम रोशन किया है.

पहले भी मिल चुकी सफलता

प्रिया ने वर्ष 2020 के एमपीपीएससी का एग्जाम फाइट किया था, तब उनका डीएसपी में चयन हुआ था. लेकिन प्रिया को 2019 के परीक्षा परिणाम का इंतजार था और जब रिजल्ट आया तो वह उछल गई, क्योंकि उसने ये परीक्षा टॉप की थी. परिणाम आए तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा. प्रिया ने संदेश दिया है कि मेहनत ओर लगन से सफलता के मुकाम हासिल किए जा सकते हैं. सफलता उनके कदम चूमे जा सकते हैं.

रिजल्ट के बाद क्या बोली प्रिया

प्रिया ने बताया कि अभी तो खुशी का माहौल है, अभी कुछ ऐसा सोचा नहीं है कि आगे क्या करना है. मुझे जो भी कार्य क्षेत्र मिलेगा उसमें पूरी लगन से काम किया जाएगा. मैं पूरी कोशिश करूंगी की हर जिम्मेदारी निभाऊंगी. मुझे कोई भी पद मिले मैं शिक्षा और उसके क्षेत्र जरूर काम करूंगी.

बेटियों ने मारी बाजी

इस बार जारी हुए रिजल्ट में लड़कियों का डंका बजा है. बता दें कि जारी परिणाम के मुताबिक टॉप-10 में सात लड़कियों ने बाजी मारी है. सतना की प्रिया पाठक के अलावा शिवांगी बघेल, पूजा सोनी, राहुल कुमार पटेल, निधि मिश्रा, हरनीतकौर कलसी, सौरभ मिश्रा, सलोनी अग्रवाल, रीतिका पाटीदार, आशुतोष महादेव सिंह ठाकुर के नाम है.

ये भी पढ़ें: शिवांगी बघेल ने हैदराबाद में लाखों का पैकेज छोड़ चुना MPPSC, पहले ही प्रयास में बन गई टॉपर

    follow google newsfollow whatsapp