सिंधिया स्कूल के 125 साल: सलमान खान ने किया भावुक पोस्ट, मीत ब्रदर्स गाएंगे पीएम मोदी का ये गीत

एमपी तक

• 07:06 AM • 21 Oct 2023

Scindhia School Gwalior: देश और दुनिया में मशहूर ग्वालियर का सिंधिया स्कूल (Scindhia School) 125 वर्ष पूरे करने जा रहा है. इस स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी (PM Modi) खास दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान ग्वालियर के मशहूर गायक मीत ब्रदर्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखे गए गरबा […]

Scindia School turns 125, from Natwar Singh to Even star Salman has studied, PM Modi will participate in a special program

Scindia School turns 125, from Natwar Singh to Even star Salman has studied, PM Modi will participate in a special program

follow google news

Scindhia School Gwalior: देश और दुनिया में मशहूर ग्वालियर का सिंधिया स्कूल (Scindhia School) 125 वर्ष पूरे करने जा रहा है. इस स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी (PM Modi) खास दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान ग्वालियर के मशहूर गायक मीत ब्रदर्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखे गए गरबा गीत को गाएंगे. वहीं सिंधिया स्कूल से पढ़ाई करने वाले बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने भावुक पोस्ट किया है. बता दें कि सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने कई हस्तियां ग्वालियर आ रही हैं.

यह भी पढ़ें...

गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने ग्वालियर के सिंधिया स्कूल से पढ़ाई की है. उन्होंने स्कूल के 125 पूरे होने को लेकर खुशी जताई और खुद को स्कूल का हिस्सा होने पर आभार व्यक्त किया. सिंधिया स्कूल के लिए सलमान खान ने पोस्ट करते हुए लिखा, “मुझे अपने स्कूल में शिक्षा और उत्कृष्टता के 125 गौरवशाली वर्षों के जश्न का गवाह बनने पर गर्व है. इस प्रतिष्ठित संस्थान में सीखे गए सबक के लिए आभारी हूं. यहां उत्कृष्टता की विरासत है जो निरंतर फलती-फूलती रहती है.

ये भी पढ़ें: सिंधिया स्कूल के 125 साल: नटवर सिंह से लेकर सलमान तक ने की है पढ़ाई, PM मोदी होंगे शरीक

पीएम मोदी का गाना गाएंगे मीत ब्रदर्स

सिंधिया स्कूल में पढ़े मीत ब्रदर्स ने पीएम मोदी के द्वारा लिखे गए गाने को म्यूजिक दिया है. मीत ब्रदर्स को मिला यह गाना काफी हिट हो रहा है. इसी गाने की प्रस्तुति मीत ब्रदर्स सिंधिया स्कूल के कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी के सामने देंगे. बता दें कि मशहूर संगीतकार मीत ब्रदर्स ग्वालियर के ही रहने वाले हैं. इस मौके को उन्होंने सौभाग्यशाली बताते हुए कहा, “ईश्वर ने चाहा तो हम उस गाने को जो गुजराती में है. मां के ऊपर बना हुआ गाना है उनके सामने गायेंगे, जिसको उन्होंने लिखा और हमने गाया. मैं धन्य हो गया, मेरा मुम्बई जाना सफल हो गया.”

पीएम मोदी के साथ ये भी होंगे शामिल

सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, तकनीकी विज्ञान मंत्री डॉ.जितेंद्र सिंह, सिंधिया एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष आरएस पवार भी मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर लगाए धोखेबाजी के आरोप, इस सवाल पर कमलनाथ का रिएक्शन हुआ वायरल

    follow google newsfollow whatsapp