मध्य प्रदेश में फिर से बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जगहों पर तेज आंधी के साथ बारिश के आसार

रवीशपाल सिंह

• 06:06 AM • 24 Mar 2023

Weather News: थोड़े दिनों की राहत के बाद एक बार फिर मौसम करवट ले रहा है. इससे किसानों की परेशानी बढ़ सकती है. मध्य प्रदेश के मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में मध्यप्रदेश के कई जिलों तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 3-4 दिनों तक ऐसा ही […]

Don't be surprised to see the snow cover, this is not Kashmir but MP's Khargone...

Don't be surprised to see the snow cover, this is not Kashmir but MP's Khargone...

follow google news

Weather News: थोड़े दिनों की राहत के बाद एक बार फिर मौसम करवट ले रहा है. इससे किसानों की परेशानी बढ़ सकती है. मध्य प्रदेश के मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में मध्यप्रदेश के कई जिलों तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 3-4 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है. शुक्रवार को राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में बादल छाए रहेंगे, साथ ही बूंदाबांदी होने के भी आसार हैं.

यह भी पढ़ें...

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 24 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. इसका असर भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, चंबल, रीवा, सागर, शहडोल और नर्मदापुरम संभाग में देखने को मिल सकता है. इन जगहों पर 40 से 60Km प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही बारिश और ओले गिरने की भी संभावना है.

ये भी पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी ने CM शिवराज को लगाया फोन, किसानों और ओलावृष्टि को लेकर मुख्यमंत्री ने बोली ये बात

बादल छाए रहेंगे
मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में 26 मार्च तक बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का दौर जारी रहेगा. इससे प्रदेश के कई जिलों में फिर ओले गिरेंगे, तो 40 से 60 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से आंधी चलेगी. एमपी मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान के ऊपर एक चक्रवात बना हुआ है और श्रीलंका से नॉर्थ मध्यप्रदेश की तरफ ट्रफ लाइन आ गई है, जिसके असर से शुक्रवार से फिर बादल छाएंगे.

इन जगहों पर दिखेगा मौसम का असर
भोपाल में 23 मार्च और 24 मार्च को भी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. आज गुरुवार को रीवा, शहडोल, जबलपुर, ग्वालियर, चंबल, सागर संभाग के जिलों में कहीं–कहीं हल्की बारिश हो सकती है. चक्रवात के असर से जबलपुर सहित सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट का मौसम फिर बिगड़ सकता है. 25 और 26 मार्च को कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है. ओलावृष्टि, तेज आंधी चलने के आसार भी हैं. 27 मार्च से मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें: MP में दूसरे फेज का सर्वे जारी, बारिश-ओलावृष्टि से हुआ बड़ा नुकसान; सीएम शिवराज ने दिए ये निर्देश

बूंदाबांदी के आसार
एमपी मौसम विभाग की मानें तो 23 मार्च को उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय होगा, इसका असर ग्वालियर, चंबल और शहडोल संभाग के साथ उत्तरी मध्य प्रदेश व पूर्वी मप्र में देखने को मिलेगा. नए पश्चिमी विक्षोभ का असर 25 मार्च तक ग्वालियर-चंबल संभाग में ज्यादा देखने को मिलेगा. ग्वालियर चंबल संभाग में 24 मार्च तक गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी और आंधी के आसार है.

फसलों को हुआ भारी नुकसान
इससे पहले भी मार्च में 2 बार बारिश और ओलावृष्टि हो चुकी है. बेमौसम बारिश और ओले गिरने से किसानों को भारी नुकसान हुआ. इससे खेतों में खड़ी हुई पकी फसलें आड़ी पड़ गईं, तो वहीं कटी फसलें भी बारिश में भीग गईं, जिससे चमक फीकी पड़ गई. बारिश की मार सबसे ज्यादा किसानों पर पड़ी है. खरगोन, इंदौर, देवास, राजगढ़, सागर, विदिशा और रायसेन समेत कई जिलों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा.

    follow google newsfollow whatsapp